30 Sep 2025
Photo: Youtube @AarySethi @archanapuransingh
अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन सेठी यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हैं. उनके व्लॉग्स यूट्यूब पर ट्रेंड करते हैं.
Photo: Youtube @AarySethi Screengrab
आर्यमन के व्लॉग्स में परिवार संग उनका खास बॉन्ड देखने को मिलता है. एक दूसरे संग अर्चना के परिवार का बॉन्ड फैंस का दिल जीत लेता है.
Credit: Credit name
लेटेस्ट व्लॉग में आर्यमन अपने पेरेंट्स अर्चना और परमीत संग घर में चिल करते नजर आए. उसी दौरान आर्यमन को पिता की गर्दन पर एक निशान दिखा, जो उन्हें लव बाइट जैसा लगा.
Photo: Youtube @AarySethi Screengrab
आर्यमन पिता परमीत से बोले- डैड, आपके यहां पर लव बाइट क्यों है? परमीत कुछ जवाब देते, इससे पहले अर्चना बोलीं- नहीं...नहीं...ये वो नहीं है. पागल है क्या?
Photo: Youtube @AarySethi Screengrab
वहीं, परमीत ने बात पलटते हुए कहा- मैं जब रात में सो रहा था तब किसी ने आकर मुझे मारा होगा.
Photo: Youtube @AarySethi Screengrab
ये सब सुनकर परमीत और अर्चना की होने वाली बहू योगिता शरमाने लगीं. सभी एकदम सीरियस हो गए.
Photo: Youtube @AarySethi Screengrab
बता दें कि अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन गर्लफ्रेंड योगिता बिहानी संग लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. फैंस को अब उनकी शादी का इंतजार है.
Photo: Youtube @AarySethi Screengrab