टूटी टांग-झेला डिप्रेशन, 1 साल कमरे में बंद रहा अर्चना पूरन का बेटा, बोलीं- जिंदगी में अंधेरा...

28 AUG 2025

Photo: Instagram @aaryamannsethi

अर्चना पूरन सिंह हाल ही में अपने बेटे आर्यमन सेठी के व्लॉग में गेस्ट बनीं. यहां उन्होंने आर्यमन के डिप्रेशन फेज पर बात की.

डिप्रेशन में था आर्यमन

Photo: Instagram @aaryamannsethi

तब आर्यमन 13 साल के थे और लंदन में बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते थे. एक्ट्रेस ने याद किया कैसे आर्यमन ने अपनी टांग तोड़ ली थी. इस चोट ने उनके सपनों को तोड़ दिया था.

Photo: Instagram @archanapuransingh

वो कहती हैं- जब पैर टूटा तो तुम्हारा दिल और सपने टूट चुके थे. तुमने काफी कुछ झेला था. लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है.

Photo: Screengrab

वो तुम्हें हंसते और एंजॉय करते हुए देखते हैं. लेकिन तुम्हारी कॉमेडी के पीछे दर्द छिपा है. तुमने उस वक्त अंधेरा देखा. मैंने महसूस किया कैसे तुम्हारी आंखों से खुशी और जिंदगी गायब हो गई थी.

Photo: Screengrab

तुम्हें उस वक्त एंग्जाइटी और डिप्रेशन था. आर्यमन ने भी उस वक्त को याद कर बताया कि लोग सोचते हैं जब आपके पास पैसा है, घर और फैमिली है तो डिप्रेशन होना कोई दिक्कत नहीं है.

Photo: Screengrab

लोगों की जिंदगी में बहुत मुश्किलें होती हैं. लेकिन वो वक्त मेरे लिए मुश्किल था. अर्चना ने बताया तब वो 1 साल तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकले थे.

Photo: Instagram @aaryamannsethi

वो कहती हैं- तुम इसी कमरे में रहते थे. तुम यहां एक दिन या महीना नहीं. 1 साल तक रहे. तुम्हें लगता था इस कमरे से बाहर नहीं निकल सकते हो.

Photo: Screengrab

मुझे लग रहा था तुम कभी इस अंधेरे से बाहर नहीं निकल पाओगे. लेकिन जो 1 साल मैंने तुम्हें दिया. सुनिश्चित किया कि तुम कमरे से बाहर आओ. तुम खुश नहीं थे तो मैं भी अपसेट थी.

Photo: Instagram @aaryamannsethi

अर्चना ने होने वाली बहू योगिता बिहानी की तारीफ की. बताया कि उनके आने से आर्यमन की जिंदगी में खुशियां लौटीं. योगिता का आना ब्लेसिंग से कम नहीं है.

Photo: Instagram @archanapuransingh