'बहू बनने लायक बन गई हो', अर्चना ने मारा ताना, सुनकर चुप नहीं बैठीं योग‍िता

15 SEPT 2025

Photo: Instagram @iyogitabihani

अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन सेठी एक्ट्रेस योगिता बिहानी संग सगाई कर चुके हैं. कपल अब एक ही घर में रहते हैं. लेकिन लगता है 'सास' से उनकी बन नहीं पा रही है.

अर्चना-योगिता में अनबन

Photo: Instagram @iyogitabihani

बेटे की शादी से पहले ही होने वाली सास-बहू में तानाकशी का दौर शुरू हो गया है. मजाक-मजाक में दोनों व्लॉग में एक दूसरे को उलटे जवाब देती दिखीं. 

Photo: Screengrab

अर्चना के बेटे आर्यमन सेठी के नए व्लॉग में सबका ध्यान मंगेतर योगिता के नए लुक पर टिका. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना हेयरकट कराया है, इस पर अर्चना, परमीत और आयुष्मान ने भी रिएक्शन दिया. 

Photo: Instagram @iyogitabihani

योगिता के छोटे बाल देख परमीत ने तारीफ करते हुए कहा कि, “ये तो अंग्रेज लग रही है. बहुत ही यंग फील आ रही है.

Photo: Screengrab

वहीं अर्चना ने भी योगिता के नए स्टाइल पर चौंकते हुए कहा, “ओ माय गॉड, मुझे ये बहुत अच्छा लग रहा है. मैंने तुम्हें एक ऐड में देखा था जिसमें तुम्हारे बाल इतने ही छोटे थे.''

Photo: Screengrab

''तभी मैंने कहा था कि ये हेयरकट तुम पर सूट करेगा. बहुत ही जबरदस्त और रेट्रो वाला लुक लग रहा है. ये इंटरनेट पर नया ट्रेंड बनने वाला है.”

Photo: Screengrab

फिर अपने अलग अंदाज में अर्चना ने योगिता को छेड़ते हुए कहा कि, ''अब तुम मेरी बहू कहलाने लायक बन गई हो. तुम बहुत ही कूल लग रही हो.”

Photo: Screengrab

योगिता ने भी हंसते हुए जवाब दिया, “हां, मैंने आपके बेटे से सगाई कर ली, अपना घर छोड़ दिया, लेकिन अब नए हेयरकट के बाद ही मैं आपकी बहू कहलाने लायक बनी हूं.”

Photo: Screengrab

ये सुनकर परमीत भी चौंक गए और तुरंत मजे लेते हुए अर्चना से कहा, “अब तुमने ये बोला है, तो बच नहीं सकती.”

Photo: Screengrab

अर्चना ने हंसते हुए दोहराया, “मैं सच में कह रही हूं, तुम बहुत कूल लग रही हो.” तो आयुष्मान ने कहा, “तुम बहू कम लग रही हो और ज्यादा उसकी कूल गर्लफ्रेंड जैसी लग रही हो.”

Credit: Credit name