पहले वीडियो पर आए 3 मिलियन व्यूज, अर्चना ने कैसे शुरू की यूट्यूब जर्नी? पति ने बताया

29 Nov 2025

Photo: Screengrab

अर्चना पूरन सिंह ने कुछ महीनों पहले ही यूट्यूब पर व्लॉग बनाने शुरू किए हैं. इनके चैनल की खास बात ये है कि बिना स्क्रिप्ट के ये वीडियो बनाते हैं और पोस्ट करते हैं.

परमीत का खुलासा

Photo: Screengrab

अर्चना का साथ पूरा परिवार दे रहा है. एक इंटरव्यू में अर्चना के पति और एक्टर परमीत सेठी ने बताया था कि वो फिल्मों से तीन गुना ज्यादा पैसा यूट्यूब व्लॉगिंग से कमा रहे हैं.

Photo: Screengrab

अब हाल ही में एक और इंटरव्यू में परमीत ने बताया कि आखिर अर्चना ने यूट्यूब व्लॉगिंग की शुरुआत कैसे की. परमीत ने कहा- अर्चना ने लॉकडाउन के दौरान छोटे-छोटे वीडियोज डालने शुरू किए थे.

Photo: Screengrab

उसमें मिलियन्स में व्यूज आते थे. वो सारे वीडियो वायरल हुए. लोगों ने उन वीडियोज को डाल-डालकर पैसे कमाए. भारती ने एक दो बार बोला होगा कि मैडम क्या कर रहे हो आप, यूट्यूब पर डालो ये वीडियो आप.

Photo: Screengrab

अर्चना के दिमाग में ये रह गया. फिर मेरा बेटा आयुष्मान अपने दोस्तों के साथ एक पार्टी में था तो वहां उसको यूट्यूब हैंडल करने वाला बंदा मिल गया. उनके साथ आज हम काम कर रहे हैं. 

Photo: Screengrab

वहां से बात शुरू हुई, कॉन्सेप्ट बना. शुरू किया. हमने पहला वीडिया बनाने का ट्राय किया. उसकी स्क्रिप्ट लिखी और वैसा बनाने की कोशिश की, लेकिन स्क्रिप्ट काम नहीं आई.

Photo: Screengrab

फिर अर्चना ने कहा नैचुरल रखते हैं. वो चीज अच्छी रही. पहले एपिसोड में ही तीन मिलियन्स आ गए. हम तो सोच रहे थे 20 हजार आएंगे, लेकिन मिलियन में आ गए तो हम खुश हो गए. 

Photo: Screengrab