अर्चना को होने वाली बहू ने बुलाया 'आंटी', खफा हुईं कॉमेडियन, बोलीं- ये कोई तरीका है?

19 Dec 2025

Photo: Screengrab

अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में परिवार के साथ अपने यूट्यूब चैनल की फर्स्ट एनीवर्सी सेलिब्रेट की. चैनल का नाम 'आप का परिवार' है. 

अर्चना को आया गुस्सा?

Photo: Screengrab

इसमें अर्चना पति परमीत सेठी और दोनों बेटों- आर्यामान और आयुष्मान सेठी के साथ नजर आती हैं. फैन्स को अपनी दिनचर्या का अपडेट देती हैं. 

Photo: Screengrab

अर्चना के व्लॉग्स की खास बात ये है कि वो इसे बेहद ही नैचुरल रखती हैं. इसमें अनफिल्टर्ड कॉन्टेंट वो डालती हैं जो फैन्स देखना बहुत पसंद करते हैं. 

Photo: Instagram @archanapuransingh

इसको और अच्छी तरह सेलिब्रेट करते हुए पूरे परिवार ने Bestum Awards सेरेमनी रखी थी जो काफी अलग और मजेदार थी. घर पर पार्टी रखी थी.

Photo: Screengrab

इसमें वो सभी लोग आए थे जो व्लॉग में आ चुके हैं. उन सभी को अर्चना ने हाउस अवॉर्ड दिया और ग्रीट किया. इसमें खास गेस्ट कोई और नहीं, बल्कि अर्चना की होने वाली बहू योगिता बिहानी रहीं.

Photo: Screengrab

योगिता ने जब रेड कारपेट पर होने वाली सास अर्चना को इनवाइट किया तो वो काफी मजाकिया था. योगिना ने अर्चना को 'आंटी' कहर बुलाया जो कॉमेडियन को सुनने में खराब लगा. 

Photo: Instagram @iyogitabihani

योगिता ने कहा- शुरू करते हैं आज के अवॉर्ड्स और हमारी पहली प्रेजेंटर आ रही हैं... आंटी. अर्चना को योगिता का ये पसंद नहीं आया.

Photo: Screengrab

अर्चना ने कहा- ये कोई तरीका होता है इंट्रोड्यूस करने का? आंटी नहीं, अर्चना पूरन सिंह बोलो और एंट्री थोड़ा ग्रैंड अनाउंस करो. हालांकि, अर्चना ने ये बात योगिता को मजाक में कही है.

Photo: Screengrab