अर्चना के बेटे को 1000 ऑड‍िशन देने के बाद म‍िला पहला एड, काम नहीं आया मां का रुतबा?

01 Sep 2025

Photo: Youtube/ Aary Vlogs

एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन सेठी इन दिनों अपने डेली व्लॉग्स के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. वो अपनी लाइफ की हर छोटी-बड़ी अपडेट शेयर किया करते हैं.

आर्यमन को मिला पहला काम

Photo: Instagram @aaryamannsethi

आर्यमन ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया है कि उन्हें अपनी जिंदगी का पहला प्रोफेशनल एक्टिंग जॉब मिला है. वो एक टीवी ऐड में नजर आने वाले हैं जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी.

Photo: Youtube/ Aary Vlogs

आर्यमन को एक गाड़ी का ऐड मिला है. इस न्यूज को उन्होंने अपनी मंगेतर योगिता बिहानी संग शेयर किया. ये खबर सुनकर उनके पिता एक्टर परमीत सेठी और भाई आयुष्मान भी खुश हुए.

Photo: Youtube/ Aary Vlogs

आर्यमन बताते हैं कि उनके सभी ऑडिशन्स के पीछे उनके पिता और भाई की भी मेहनत थी. बेटे की तरक्की देखकर परमीत सेठी काफी खुश हुए. उन्होंने आर्यमन के लिए कहा, 'मेरा कमाऊ पुत्तर.'

Photo: Youtube/ Aary Vlogs

आर्यमन आगे बताते हैं कि उन्होंने अपने पिता और भाई संग मिलकर 1000 ऑडिशन दिए, तब जाकर उन्हें अपने करियर का पहला ऐड मिला है. आर्यमन इस मौके पर थोड़े इमोशनल भी हुए.

Photo: Youtube/ Aary Vlogs

परिवार के अलावा फैंस भी आर्यमन की सक्सेस देखकर काफी खुश हैं. वो उन्हें खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं. साथ ही वो उनकी मंगेतर योगिता को भी आर्यमन के लिए लकी बता रहे हैं. 

Photo: Youtube/ Aary Vlogs

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आर्यमन ने अपनी गर्लफ्रेंड योगिता को प्रपोज किया था जिसका व्लॉग भी उन्होंने फैंस संग शेयर किया. इस मौके पर उनका पूरा परिवार काफी खुश हुआ.

Photo: Youtube/ Aary Vlogs