4 Nov 2025
Photo: Instagram/@archanapuransingh
कपिल शर्मा के शो की जज और एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह अपने परिवार संग मजेदार व्लॉग वीडियो पोस्ट करती हैं. इनमें सभी को खाते और मस्ती करते देखा जाता है.
Photo: Screengrab
अक्सर मस्ती-मस्ती में अर्चना, परमीत और उनके बच्चे आपस में ऐसी बातें कर जाते हैं, जिनमें फैंस हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ.
Photo: Instagram/@archanapuransingh
नए व्लॉग में बातचीत करते हुए अर्चना के बेटे आर्यमान ने कहा कि वो व्यूज के लिए खाना खाते हैं. लेकिन उन्हें इसका कोई खास शौक नहीं है. आर्यमान ने मजाक में कहा कि वो व्लॉग में झूठ बोलते हैं.
Photo: Screengrab
ऐसे ही आगे बढ़ते हुए परमीत ने पत्नी अर्चना से चलने के लिए स्पेस देने को कहा. इसपर अर्चना ने कहा, 'नहीं बिट्टू, मैं तुम्हें कभी नहीं जाने दूंगी, तुम अब फंस गए हो.'
Photo: Instagram/@archanapuransingh
आगे मजाक करते हुए आर्यमान ने मां से कहा, 'वो मेरे पिता है, प्लीज उनकी इज्जत करें.' इसपर अर्चना ने कहा, 'अच्छा ऐसा है क्या? हमें ये वीडियो से एडिट करना होगा, हम ये बात नहीं रख सकते.'
Photo: Instagram/@archanapuransingh
इस मजाक को आगे बढ़ाते हुए आर्यमान की गर्लफ्रेंड ने उनसे पूछा, 'आप इसलिए अंकल जैसे नहीं दिखते?' वीडियो से ये पल इंटरनेट पर वायरल हो गया है. यूजर्स हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं.
Photo: Instagram/@archanapuransingh
ये पहली बार नहीं है जब अर्चना पूरन सिंह और उनके परिवार का फनी अंदाज देखने को मिला हो. अक्सर उनके व्लॉग वीडियो के क्लिप्स वायरल होते हैं.
Photo: Screengrab