18 Sep 2025
Photo: Screengrab
अर्चना पूरन सिंह हर रोज यूट्यूब पर एक नया व्लॉग अपलोड करती हैं. इसमें पर्सनल लाइफ, पति परमीत सेठी और बेटों से जुड़े कुछ किस्से भी साझा करती नजर आती हैं.
Photo: Screengrab
इससे पहले अर्चना हफ्ते में दो बार ही व्लॉग डालती थीं. पर जबसे बेटे आर्यमन सेठी ने गर्लफ्रेंड योगिता को शादी के लिए प्रपोज किया है, परिवार सोशल मीडिया पर पहले से ज्यादा एक्टिव हो गया है.
Photo: Screengrab
लेटेस्ट व्लॉग में अर्चना ने दिखाया कि परिवार बिजनेस मीटिंग के लिए गया है, लेकिन बीच में जो थोड़ा-बहुत समय मिलता है तो वो और परमीत एक-दूसरे के साथ स्पेंड करते हैं.
Photo: Screengrab
परिवार एक क्लब में चिल कर रहा है. तभी अर्चना, पति परमीत पर थोड़ा प्यार लुटाती हैं. लेकिन बदले में परमीत उन्हें लताड़ लगा देते हैं.
Photo: Screengrab
अर्चना, परमीत को गले लगाने की कोशिश करती हैं कि इतनी देर में परमीत कहते हैं कि तू लोगों को दिखाने के लिए रोमांस मत कर मेरे साथ.
Photo: Screengrab
अर्चना कहती हैं कि अरे यार, मौसम अच्छा है, इसलिए आई लव यू बोल रही हूं. सामने बैठे दोनों बेटे अपने पेरेंट्स की हरकत पर हंसते दिखते हैं.
Photo: Screengrab
साथ में योगिता बिहानी भी नजर आती हैं. अर्चना और परमीत. सभी के सामने ये सब बातचीत कर रहे हैं. योगिता भी अपने होने वाले सास-ससुर का मजाक उड़ाती दिखती हैं.
Photo: Screengrab