22 Jan 2026
PHOTO: Screengrab
अर्चना पूरन सिंह यूट्यूब चैनल पर अपनी जिंदगी की कहानियां शेयर करती रहती हैं. अब अर्चना और परमीत सेठी ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की.
PHOTO: Instagram @archanapuransingh
अर्चना और परमीत ने 7 साल के एज गैप के बारे में भी खुलकर बात की. परमीत ने माना कि उन्हें आज भी शर्मिंदगी होती है कि उन्होंने अपनी उम्र के बारे में झूठ बोला था.
PHOTO: Instagram @archanapuransingh
अर्चना ने बताया कि उन्हें कभी लगा ही नहीं कि ये रिश्ता कहीं सीरियस जाएगा. उन्होंने कहा, उस जमाने में फीमेल स्टार्स जो रोमांटिकली लिंकअप होती थीं, उनका करियर बहुत सफल नहीं होता था.
PHOTO: Instagram @archanapuransingh
इसलिए हमें नहीं पता था कि हमारा रिश्ता शादी तक पहुंचेगा. अर्चना कहती हैं कि उन्हें नहीं पता था कि परमीत उनसे उम्र में 7 साल छोटे हैं. उन्होंने कहा कि वो लुक से बिल्कुल छोटे नहीं लगते थे.
PHOTO: Screengrab
मुझे लगा वो मेरी उम्र के ही हैं. पहली मुलाकात में कोई उम्र तो पूछता नहीं. काफी बाद में मैंने पूछा, तुम्हारी उम्र कितनी है? तो उन्होंने कहा कि वो मुझसे 5 साल छोटे हैं, मैं शॉक्ड हो गई.
PHOTO: Instagram @archanapuransingh
उस टाइम बड़ी लड़की से शादी करना नामुमकिन था. फिर कुछ टाइम बाद उन्होंने बताया कि वो 6 साल छोटे हैं. मैं ये सुनकर बेहोश हो गई. खुद से कहती रही कि अगर और छोटे होते तो ब्रेकअप कर लेती.
PHOTO: Instagram @archanapuransingh
बाद में पता चला कि 7 साल छोटे हैं. मुझे ये स्वीकार करने में काफी वक्त लगा कि मैं 7 साल छोटे लड़के के साथ हूं. परमीत ने कहा कि लेकिन मैं अपनी उम्र से मैच्योर हूं.
PHOTO: Instagram @archanapuransingh
अर्चना और परमीत शादी 1992 में हुई थी. शादी के 4 साल तक उन्होंने अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा.
PHOTO: Instagram @archanapuransingh