24 OCT 2025
PHOTO: Instagram @iamparmeetsethi
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी 1992 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने कई साल तक अपने रिश्ते की बात समाज से छिपाई.
PHOTO: Instagram @iamparmeetsethi
सालों बाद परमीत ने सीक्रेट वेडिंग पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब हमारी शादी हुई, तब अर्चना बड़ी एक्ट्रेस थीं.
PHOTO: Instagram @iamparmeetsethi
'उस समय होता ये था कि अगर किसी एक्ट्रेस की शादी का पता चला जाता था, तो उसे फिल्म नहीं मिलती थी. आज की तरह नहीं है कि जैसे काजोल अब भी काम कर रही हैं.'
PHOTO: Instagram @iamparmeetsethi
'दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट काम कर रही हैं. ऐसा नहीं था उस वक्त. इसलिए हमने अनाउंस नहीं किया.'
PHOTO: Screengrab
'जब अर्चना हमारे बेटे आर्यमन के साथ प्रेग्नेंट थी, तब हमने अनाउंस किया कि हम शादीशुदा हैं.'
PHOTO: Instagram @iamparmeetsethi
'इंडस्ट्री में सब जानते थे कि हमारी शादी हो गई है, लेकिन इसे ऑफिशियल नहीं किया था.'
PHOTO: Screengrab
परमीत सेठी ने फैमिली व्लॉगिंग पर भी बात की. उनसे पूछा गया कि उन्होंने व्लॉगिंग में आने का फैसला कैसे किया, तो उन्होंने कहा कि ये भारती सिंह की वजह से हुआ.
Video: Instagram @iamparmeetsethi
परमीत कहते हैं कि भारती के कहने पर अर्चना ने व्लॉग बनाना शुरू किया और आज हमें फैन्स का बहुत प्यार मिलता है.
PHOTO: Screengrab