DDLJ के बाद फिल्मों से बाहर हुआ एक्टर, छीने गए एक्टिंग ऑफर्स, बोला- हीरो इनसिक्योर था...

25 Oct 2025

Photo: Instagram @iamparmeetsethi

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के कुलजीत यानी परमीत सेठी को आज हर कोई जानता है. एक्टिंग के साथ-साथ आज वो फुल टाइम व्लॉगर भी बन चुके हैं.

परमीत सेठी का स्ट्रगल

Photo: Instagram @iamparmeetsethi

परमीत यूं तो पिछले काफी समय से इंडस्ट्री में हैं, लेकिन उन्होंने चुनिंदा फिल्मों में ही काम किया है. अब एक्टर का कहना है कि उन्हें DDLJ के बाद, कई फिल्मों से बाहर किया गया.

Photo: Instagram @iamparmeetsethi

दरअसल, जब परमीत पॉपुलर हुए, तब उनकी पर्सनालिटी काफी दमदार थी. उन्हें DDLJ के बाद नेगेटिव रोल्स मिले, मगर बाद में छीन लिए गए. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने इस बात का खुलासा खुद किया.

Photo: Instagram @iamparmeetsethi

परमीत ने कहा, 'मैं झूठ नहीं बोलूंगा, एक-दो फिल्में थीं जिसमें मुझे विलेन कास्ट करने के बाद, थैंक्यू वेरी मच बोल दिया गया था. क्योंकि हीरो ने कहा था कि ये मुझे ओवरपावर कर देगा. ये मुझसे लंबा है.'

Photo: Screengrab

'मैं किसी का नाम नहीं लूंगा लेकिन मुझे बोला गया कि सर बात नहीं बन पा रही है. इनसिक्योरिटीज होती हैं. मैं किसी को दोष नहीं दूंगा. सभी अपना करियर संभालने की कोशिश कर रहे होते हैं.'

Photo: Screengrab

परमीत ने आगे अपने करियर में कम फिल्में करने का कारण भी बताया. उन्होंने कहा, 'जिन फिल्मों में मुझे रोल ठीक नहीं लगे, मैंने नहीं की. कम फिल्में करना मतलब लोगों की नजरों से दूर होना. इसलिए मुझे फिल्में ऑफर नहीं हुईं.'

Photo: Instagram @iamparmeetsethi

अर्चना पूरन सिंह के पति बताते हैं कि जब उनका फिल्मी करियर नहीं उठ पाया, तब उन्होंने वापस टीवी में अपना हाथ आजमाया, जिसमें उन्हें सक्सेस मिली. उन्हें टीवी में बतौर लीड काफी काम मिला.

Photo: Instagram @iamparmeetsethi

बता दें कि परमीत सेठी कुछ समय पहले 'स्पेशल ऑप्स सीजन 2' में नजर आए थे, जो ओटीटी पर रिलीज हुई थी. उनकी आखिरी फिल्म पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की 'अबीर गुलाल' थी, जो अभी तक इंडिया में रिलीज नहीं हुई है.

Photo: Screengrab