24 Oct 2025
PHOTO: Instagram @iamparmeetsethi
अर्चना पूरन सिंह सालों से कपिल शर्मा शो का हिस्सा हैं. कपिल अकसर शो पर अर्चना पूरन के हसबैंड परमीत सेठी का मजाक बनाते रहते हैं और उन पर जोक्स क्रैक करते हैं.
PHOTO: Screengrab
वहीं अब परमीत ने कपिल के जोक्स पर अपना रिएक्शन दिया है. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कपिल जो भी करता है, वो उसके अंदर से निकलता है.
PHOTO: Screengrab
आगे उन्होंने कहा कि उसे स्क्रिप्ट की जरूरत नहीं होती. परमीत से पूछा गया कि उनके शो पर आपका नाम बार-बार आता है. आपको रॉयलिटी चार्ज करनी चाहिए.
PHOTO: Instagram @iamparmeetsethi
परमीत ने कपिल के जोक्स को लेकर कहा कि मैं उसको बोलता हूं कि मुझे रॉयलिटी दे. तू मुझे इतना यूज करता है. मैं ना होकर भी उस शो में कैरेक्टर हूं.
PHOTO: Instagram @kapilsharma
मुझे लगता है कि ये बहुत मजेदार है. मैं खुश हूं कि मैं कहीं तो काम आ सकता हूं. परमीत से पूछा गया कि आपके और अर्चना के कपिल के साथ कैसे रिश्ते हैं.
PHOTO: Instagram @iamparmeetsethi
परमीत ने कहा कि हमारा कपिल के साथ घर जैसा रिश्ता है. इससे बेहतर मैं नहीं बोल सकता घर जैसा. वो बहुत प्यारा है. गिन्नी बहुत प्यारी है. उनकी मां भी. वो लोग अद्भुत हैं.
Video: Instagram @iamparmeetsethi
वो लोग घरेलू हैं. हमको बहुत प्यार करते हैं. सम्मान करते हैं. हम भी उनको उतना ही प्यार करते हैं और सम्मान देते हैं. हमारा रिलेशनशिप काम से बहुत बढ़कर है.
PHOTO: Instagram @iamparmeetsethi