05 Dec 2025
Photo: Youtube Screengrab
एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में अपनी हाउस हेल्प भाग्यश्री को उनकी जिंदगी की पहली फ्लाइट में बैठने का मौका दिया है.
Photo: Youtube Screengrab
उनका नया यूट्यूब व्लॉग सामने आया जिसमें हम अर्चना पूरन सिंह के परिवार और उनकी हाउस हेल्प को एकसाथ फ्लाइट में ट्रैवल करते देख सकते हैं. सभी मुंबई से बेंगलुरु की तरफ रवाना हुए थे.
Photo: Youtube Screengrab
व्लॉग की शुरुआत में हमने देखा कि अर्चना खुद भाग्यश्री के लिए एक्साइटेड थीं. वो बताती हैं कि भाग्यश्री काफी ड्रामेबाज हैं क्योंकि वो शायद पूरी फ्लाइट अपने सिर पर उठा सकती हैं.
Photo: Youtube Screengrab
लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब भाग्यश्री एयरपोर्ट जाने के समय सोई हुईं मिलती हैं. अर्चना कहती हैं कि उन्हें भाग्यश्री से ये उम्मीद नहीं थी कि वो बेफिक्र होकर सोती रहें, जबकि वो अपनी पहली फ्लाइट में बैठने वाली थीं.
Photo: Youtube Screengrab
व्लॉग में आगे भाग्यश्री एयरपोर्ट पहुंची जहां उन्होंने पहली बार करीब से प्लेन को देखा. उस पल वो बताती हैं कि वो बचपन में प्लेन को नीचे से देखा करती थीं. भाग्यश्री के चेहरे पर इस दौरान काफी खुशी दिखी.
Photo: Youtube Screengrab
इसके बाद वो अर्चना के साथ प्लेन में बैैठीं. एक्ट्रेस ने अपनी हाउस हेल्प का ध्यान रखने के लिए एक पैसेंजर से रिक्वेस्ट की कि वो उनकी सीट बेल्ट बांध दें. लेकिन भाग्यश्री मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि वो उसे खुद बांध चुकी हैं.
Photo: Youtube Screengrab
जब प्लेन बेंगलुरु लैंड हुआ, तब भाग्यश्री से अर्चना ने उनके फर्स्ट प्लेन एक्सपीरियंस के बारे में पूछा. वो बताती हैं कि शुरुआत में उन्हें काफी डर लगा, मगर बाद में वो नॉर्मल हो गईं. भाग्यश्री बोलीं कि वो बादलों पर चल रही थीं.
Photo: Youtube Screengrab
भाग्यश्री को इस तरह देखकर फैंस भी बेहद खुश हुए. उन्होंने अर्चना पूरन सिंह और उनके परिवार की सराहना की जिन्होंने अपनी हाउस हेल्प का सपना पूरा किया. वो एक्ट्रेस से इस जेस्चर से इंप्रेस्ड हैं.
Photo: Youtube Screengrab