22 SEPT 2025
Photo: Screengrab
अर्चना पूरण सिंह सालों बाद हाल ही में होमटाउन देहरादून में मौजूद अपने चाइल्डहुड घर को देखने गई थीं. इस दौरान उनके आंसू छलक पड़े.
Photo: Screengrab
अपनी खुशमिजाज पर्सनैलिटी से अर्चना लोगों का दिल जीत रही हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉग डालती हैं, जिनसे फैंस को उनकी निजी जिंदगी की झलक मिलती है.
Photo: Screengrab
इन दिनों वो देहरादून में परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं और फैंस को लगातार अपडेट कर रही हैं. अपने लेटेस्ट व्लॉग में उन्होंने दिखाया कि वो अपने शहर में नए-नए खाने का मजा ले रही हैं.
Photo: Screengrab
इसी दौरान कुछ फैंस ने उन्हें पहचान लिया, जिससे वो भावुक हो गईं. अर्चना ने बताया कि जब लोग उन्हें उनके अपने शहर देहरादून में पहचानते हैं तो उनका दिल भर आता है.
Photo: Screengrab
उन्होंने याद किया कि कैसे वो यहां से मुंबई अपने सपने पूरे करने गई थीं. अपनी जर्नी बताते हुए उनकी आंखों से आंसू निकल आए और कहा कि जब लोग उनसे मिलकर गर्व जताते हैं, तो उन्हें बहुत खुशी होती है.
Photo: Screengrab
अर्चना ने कहा कि लोग बहुत प्यारे हैं और उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है. जब मेरे अपने शहर के लोग मुझे पहचानते हैं, तो मुझे बहुत अचछा लगता है.
Photo: Screengrab
उनके लिए मैं आज भी वही पुरानी अर्चना हूं, और अब वो गर्व महसूस करते हैं कि मैं उनके शहर से हूं. मुझे अब भी याद है जब मैं यहां से मुंबई अपने सपनों को पूरा करने गई थी.
Photo: Screengrab
हाल ही में अर्चना ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में भी बताया था. वो बोली थीं- हर कोई सोचता है कि मैं हमेशा हंसती रहती हूं, लेकिन लोग नहीं जानते कि मैंने कितनी मुश्किलें झेली हैं.
Photo: Screengrab