28 AUG 2025
Photo: Instagram @archanapuransingh
अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब व्लॉग्स इन दिनों खूब हिट हैं. एक्ट्रेस ने नए वीडियो में अपने पिता के बारे में बात की और हैरान कर देने वाले किस्से शेयर किए.
Photo: Instagram @archanapuransingh
अर्चना ने बताया कि उनके पिता फेमस वकील थे, जो क्रिमिनल केस लड़ा करते थे. वो कांग्रेस नेता संजय गांधी का भी केस लड़ चुके हैं.
Photo: Instagram @archanapuransingh
अर्चना ने बेटे आर्यमन से अपनी बातें शेयर की और कहा, 'हम बढ़िया-बढ़िया खाना खाते थे. हम बंगले में रहते थे. उनके पास इम्पाला और बहुत सारी फैंसी कारें थीं.'
Photo: Instagram @archanapuransingh
'पापा यानी तुम्हारे नाना संजय गांधी के भी वकील रह चुके थे. वो एक क्रिमिनल लॉयर थे. तुम मानोगे नहीं कि क्रिमिनल लॉयर होने के बावजूद वो इतने मासूम और दयालु थे.'
Photo: Instagram @archanapuransingh
'इतने ह्यूमर जो हमारे अंदर है, वो उन्हीं से आया है. वो बहुत महान इंसान थे. जब वो गुजरे तो पूरा देहरादून आया था उनके अंतिम संस्कार में. वो ईमानदार भी बहुत थे.'
Photo: Instagram @archanapuransingh
अर्चना ने आगे कहा कि,'उन्हें सब कर्मयोगी बोलते थे क्योंकि वो प्रोफेशनल थे और सिर्फ अपनी वकालत जानते थे. उन्होंने बड़े-बड़े अपराधियों को डिफेंड किया क्योंकि वो डिफेंस लॉयर थे.'
Photo: Instagram @archanapuransingh
'लेकिन वो नहीं चाहते थे कि उनके बच्चे वकील बने. वो हमें बोलते थे कि तुममे से एक भी बच्चा वकील नहीं बनेगा, क्योंकि उन्हें पता था कि आपको अपना ईमान बेचना पड़ता है.'
Photo: Instagram @archanapuransingh
'आपको पता है कि उसने गलत किया, लेकिन फिर भी आत्मा बेचनी पड़ती है. तो ये चीज उन्हें बहुत प्रॉब्लम देती थी. बहुत बार ऐसा भी होता था कि अगर पापा ने एक पार्टी का केस ले लिया तो दूसरी पार्टी आती थी.'
Photo: Instagram @archanapuransingh
अर्चना बोलीं, 'एक बार तो वो बोरी में पैसे भरकर लाए थे पापा के लिए और कहा कि साहब, आप बस हल्के पड़ जाना इस केस में. मेरे पापा ने कहा कि ये बोरी उठाइए और वो दरवाजा है.'
Photo: Instagram @archanapuransingh