23 NOV 2025
Photo: YT/Archana Puran Singh
टीवी और बॉलीवुड की अदाकारा अर्चना पूरन सिंह सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उन्होंने जब से व्लॉग बनाना शुरू किया है, तब वो और ज्यादा दिखने लगी हैं.
Photo: YT/Archana Puran Singh
खास बात ये है कि अर्चना पूरन सिंह अपनी फैमिली के साथ कहीं भी जाती हैं तो फूड व्लॉग जरुर बनाती हैं. हाल ही में वो अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंचीं.
Photo: YT/Archana Puran Singh
यहां उन्होंने दिल्ली की लोकल डिशेज ट्राई करने का फैसला किया. लेटेस्ट व्लॉग में अर्चना एंड फैमिली ने डिसाइड किया वो दिल्ली के छोले-भटूरे ट्राई करेंगे.
Photo: YT/Archana Puran Singh
इस दौरान वो दिल्ली के पहाड़गंज स्थित एक रेस्टोरेंट में पहुंचे. जहां रेस्टोरेंट के मालिक ने उनका स्वागत किया और इसके अलावा उन्होंने उनके कुक से मुलाकात करवाई.
Photo: YT/Archana Puran Singh
कुक ने अर्चना पूरन सिंह को बताया कि उसने शाहरुख खान, सलमान खान, यहां तक कि भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के घर भी खाना बनाया है.
Photo: YT/Archana Puran Singh
इसके अलावा कुक ने परमीत सेठी से कहा कि वह श्री लंका, बहराइन, दुबई, स्पेन और फ्रांस तक घूमा. उसकी ये बात सुन अर्चना शॉक्ड रह गई. एक्ट्रेस बोलीं, 'ऐसी जगह तो मैं भी नहीं गई.'
Photo: YT/Archana Puran Singh
वहीं कुक ने बताया कि वो अंबानी के घर 'एंटीलिया' में एक महीने तक रुका था, और वहां भी मैंने खाना बनाया था. तब अर्चना ने उससे पूछा, 'अंदर से एंटीलिया कैसा है?' तो वह बोला, 'अच्छा है. घर के अंदर विष्णु गार्डन भी काफी अच्छा है.'
Photo: YT/Archana Puran Singh
अंत में परमीत सेठी ने अपनी पत्नी और बच्चों को पटेल नगर का वो घर दिखाया जो, जहां कभी उनका पुश्तैनी घर हुआ करता था. उन्होंने वह छोटा सा पार्क दिखाया जहां वह क्रिकेट खेला करते थे.
Photo: YT/Archana Puran Singh