अर्चना पूरन सिंह की होने वाली बहू की बाल-बाल बची जान, सहम उठे आर्यमन

6 OCT 2025

Photo: YT/Aary Vlogs

एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह हाल ही में अपनी पूरे फैमिली के साथ लोनावला ट्रिप पर निकलीं. इस दौरान उनके साथ उनकी होने वाली बहू योगिता बिहानी भी साथ थीं.

बाल-बाल बची योगिता की जान

Photo: YT/Aary Vlogs

हालांकि इस ट्रिप की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. क्योंकि जैसे ही फैमिली ने कार में सामान रखना शुरू किया. इसी दौरान योगिता के साथ ऐसा कुछ हुआ कि सब परेशान हो गए.

Photo: YT/Aary Vlogs

दरअसल योगिता को ये फील हुआ कि उनके गले में कुछ बादाम का टुकड़ा फंस गया है और वो परेशान हो गईं. ये देखकर आर्यमन, योगिता की ओर दौड़े.

Photo: YT/Aary Vlogs

वीडियो में देखा गया कि जैसे ही योगिता के गले में बादाम का टुकड़ा फंसा, आर्यमन जल्दी से उनके पास पहुंचे और हेमलिच मेन्यूवर प्रक्रिया के जरिए गले में फंसे बादाम को निकालने की कोशिश की. 

Photo: YT/Aary Vlogs

आर्यमन की मदद से योगिता के गले में फंसा बादाम का टुकड़ा निकल गया, सभी ने राहत की सांस ली. हालांकि वह कुछ देर तक जोर से खांसती रहीं.

Photo: YT/Aary Vlogs

वहीं इसके बाद जैसे ही योगिता कार में बैठती हैं. आर्यमन कहते हैं- 'योगिता, तुमने मुझे बहुत डरा दिया. अब तो हद हो गई.'

Photo: YT/Aary Vlogs

इस घटना के बाद अर्चना पूरन सिंह ने एक फैसला लिया. जिसके मुताबिक, 'अब से योगिता को एक नया नियम मानना ​​होगा, जब भी वह कुछ खाएगी, परिवार का कोई ना कोई सदस्य उसके पास होगा. '

Photo: YT/Aary Vlogs

बता दें कि अर्चना पूरन सिंह इन दिनों अपने व्लॉग में फूड सीरीज चला रही हैं. इस दौरान उनकी फैमिली भी उनके साथ दिखती है.

Photo: YT/Aary Vlogs