देहरादून में अर्चना का 75 साल पुराना घर, दिखाई आलीशान प्रॉपर्टी की एक झलक

9 Sept 2025

Photo: Instagram/@archanapuransingh

बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की अर्चना पूरन सिंह यूट्यूब पर फेमस हो गई हैं. अर्चना हर दिन अपना नया व्लॉग पोस्ट करती हैं, जिसमें उनके परिवार को देखा जाता है.

अर्चना ने दिया होम टूर

Photo: Instagram/@archanapuransingh

अब अपने नए व्लॉग में अर्चना अपने देहरादून वाले घर पहुंच गईं. यहां उनके साथ पति परमीत सेठी, बेटे आयुष्मान और आर्यमान तो थे ही, साथ ही 95 साल की मां, आर्यमान की गर्लफ्रेंड योगिता और बहन कल्पना भी थीं.

Photo: Youtube Screengrab

देहरादून में अर्चना पैदा हुई थीं. ऐसे में उन्होंने अपने बचपन का घर फैंस को दिखाया. ये 75 साल पुराना घर है, जिसे उनके पिता चौधरी पूरन सिंह ने बनवाया था.

Photo: Youtube Screengrab

इस खूबसूरत घर में कश्मीरी डिजाइन की सीलिंग है. अर्चना ने बताया कि उनके पिता और मां कश्मीर गए थे, वहां उन्हें कश्मीरी कलाकारों का काम पसंद है. ऐसे में उन्होंने अपनी छत का डिजाइन कश्मीरी बनवाया.

Photo: Youtube Screengrab

अर्चना ने घर के सुंदर लिविंग रूम की भी झलक दी. एक्ट्रेस ने बताया कि इस घर में अब उनके भाई संदीप और भाभी सीमा रहती हैं.

Photo: Youtube Screengrab

घर में कंफर्टेबल फर्नीचर के साथ-साथ खूबसूरत डिजाइन और गार्डन भी देखने को मिला. इसके अलावा अर्चना अपने पुश्तैनी घर भी गईं, जो दुधाली गांव में है. यहीं उनके पिता ने एक स्कूल भी बनवाया था.

Photo: Youtube Screengrab

अर्चना पूरन सिंह का पुश्तैनी 200 साल पुराना है. उन्होंने वीडियो शूट कर रहे अपने बेटे को बताया कि जिस कमरे में वो खड़ी हैं, वो 150 साल पुराना है. साथ ही उनके खेत भी हैं.

Photo: Youtube Screengrab

अर्चना पूरन सिंह अपने घर जाकर बेहद खुश थीं, तो वहीं उनकी बूढ़ी मां इमोशनल हो गईं. एक्ट्रेस ने बताया कि वो सालभर के बार देहरादून में अपने घर आई हैं.

Photo: Instagram/@archanapuransingh