70 करोड़ का अर्चना पूरन सिंह का 'नया आशियाना', करवा रहीं लैविश रेनोवेशन, दिखाई झलक

11 Oct 2025

Photo: Screengrab

अर्चना पूरन सिंह अपने फैन्स का मनोरंजन आजकल यूट्यूब व्लॉग के साथ कर रही हैं. उन्हें पर्सनल लाइफ अपडेट्स लगातार दे रही हैं. 

अर्चना करवा रहीं घर रेनोवेट

Photo: Screengrab

हाल ही में जो नया व्लॉग अर्चना ने अपलोड किया है, उसमें उन्होंने खरीदा हुआ नया घर दिखाया है. जो मध आयलैंड पर उन्होंने लिया है. 

Photo: Screengrab

इसके साथ ही अर्चना ने उन मेमोरीज को भी शेयर किया है जो उन्होंने इस घर को खरीदते हुए बनाईं. जल्द ही अर्चना के इस घर का रेनोवेशन शुरू होने वाला है.

Photo: Screengrab

अर्चना ने कहा- हमारा घर रेनोवेट होने वाला है. पूरा घर नहीं, लेकिन लिविंग एरिया जरूर रेनोवेट होगा. इसे देखकर मुझे कुछ पुरानी यादें ताजा हो रही हैं.

Photo: Screengrab

जब हम लोगों ने इस घर को खरीदा था तो हमने सोचा था कि ये घर हम वेकेशन के लिए रखेंगे. जब मन होगा, यहां आकर परिवार के साथ समय बिताएंगे. 

Photo: Screengrab

उस समय ये घर अलग दिखता था. अभी यहां आसपास काफी ग्रीन दिखता है, पर जब यहां आए थे तो कुछ भी नहीं था. इस घर के साथ मेरी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं. 

Photo: Screengrab

जब आर्यमन और आयुष्मान करीब 6-9 साल के थे तो हमने ये घर लिया था. बोट से दोनों स्कूल जाते थे. ये घर वेकेशन के लिए होता, लेकिन ये हमारा असली घर बन गया था. 

Photo: Screengrab

जब हमने ये घर खरीदने का सोचा था तो काफी महंगा था, लेकिन फिर प्रॉपर्टी के दाम कम हुए तो मैंने परमीत से ये खरीदने के लिए कहा था. आज इसकी कीमत आसमान छू रही है.

Photo: Screengrab