28 AUG 2025
Photo: Instagram @archanapuransingh
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने 1992 में शादी की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कपल का रिश्ता एक वक्त बुरे दौर से गुजरा था.
Photo: Instagram @archanapuransingh
बेटे आर्यमन सेठी के व्लॉग में अर्चना ने पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे किए. उनके मुताबिक, दोनों के बीच ईगो क्लैश होता था. जिसकी वजह से अनबन होती थी.
Photo: Instagram @archanapuransingh
अर्चना ने कहा- परमीत और मैं अपनी शादी में मुश्किल दौर से गुजर रहे थे. एक-दूसरे को समझने में हमने गलती की थी.
Photo: Instagram @archanapuransingh
कभी-कभी ईगो आपके बीच आ जाता है. जब शादी में शामिल दोनों लोग कमजोर हो जाते हैं, वो रिश्ता स्ट्रगल करने लगता है.
Photo: Instagram @archanapuransingh
वो कहती हैं- तुम (आर्यमन) तब छोटे थे. लेकिन उस वक्त भी मैं जानती थी कि मेरे बच्चों के पास हमेशा उनका पिता रहेगा. परमीत से अच्छा पिता कोई और नहीं हो सकता था.
Photo: Instagram @archanapuransingh
तुम्हें मुझसे ज्यादा तुम्हारे पिता ने प्यार किया है. मुझे लगता था मैं इस शादी को फेल होने नहीं दे सकती. अर्चना ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन जॉाइन करने और मैडिटेशन करने की वजह से उनकी शादी बची.
Photo: Instagram @archanapuransingh
मैडिटेशन की वजह से वो उस ट्रॉमा से उभर पाईं जब उनकी मां ने उन्हें 10वें महीने में 10 दिन के लिए अकेले छोड़ा था. एक्ट्रेस ने परमीत को भी मैडिटेशन करने को कहा था.
Photo: Instagram @archanapuransingh
इसकी वजह से परमीत अपनी बहन के आकस्मिक निधन के दुख से डील कर पाए थे. अतीत के ट्रॉमा से जब दोनों निकले तो हैप्पी नोट पर उन्होंने अपना रिश्ता शुरू किया.
Photo: Instagram @archanapuransingh
अर्चना ने कहा- मैडिटेशन के बाद परमीत ने एक बार झगड़े के दौरान मुझे कहा कि तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हो. उस मोमेंट में मालूम पड़ा कि हम सोलमेट हैं.
Photo: Instagram @archanapuransingh
अब ऐसा है कि हम दिन में चाहे 15 बार लड़ें, लेकिन हम एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं. हमने एक दूसरे की सराहना करना मैडिटेशन की वजह से सीखा है. हमारी सोच बदली है.
Photo: Instagram @archanapuransingh