18 OCT 2025
Photo: Instagam @archanapuransingh
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठ बी-टाउन के पावर कपल हैं. दोनों ने 1992 में शादी रचाई थी. सालों बाद भी दोनों का रिश्ता अटूट है.
Photo: Instagam @archanapuransingh
आज कल दोनों अपने यूट्यूब व्लॉग पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपनी जिंदगी की झलक फैंस को दिखाते है. दोनों के दो बेटे भी हैं.
Photo: Instagam @archanapuransingh
अब लेटेस्ट व्लॉग में देखने को मिला कि परिवार के सभी लोग दिवाली ब्रंच के लिए एक साथ जमा होते हैं और एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं.
Photo: Instagam @archanapuransingh
इस दौरान परिवार के सभी लोग दिवाली को लेकर अपने कुछ यादगार पल शेयर करते नजर आए. परमीत ने बताया कि वो बचपन में घर से पटाखों के लिए पैसे लेते थे, मगर खरीदते नहीं थे.
Photo: Screengrab
जब अर्चना पूरन की बारी आई तो परिवार के लोग पहले ही उनका जवाब सोचने लगे. मगर अर्चना बोलीं- देहरादून में मेरी दिवाली सबसे बेस्ट रही है.
Photo: Instagam @archanapuransingh
अर्चना आगे हंसते हुए कहती दिखीं- मैं वहां पर बड़ी हुई हूं, इसके अलावा आप क्या उम्मीद कर सकते हैं?
Photo: Instagam @archanapuransingh
अर्चना की बात पर परमीत उन्हें टीज करते हुए कहते दिखे- अर्चना ने मुझसे प्रॉपर्टी के लालच में शादी की है.
Photo: Instagam @archanapuransingh
लेकिन फिर हंसते हुए परमीत सफाई देते हुए कहते हैं- प्रॉपर टी (अच्छी चाय). परमीत की बात पर अर्चना की भी हंसी छूट जाती हैं.
Photo: Instagam @archanapuransingh
अर्चना कहती हैं- हां ये सच है. परमीत हर सुबह प्रॉपर टी बनाते हैं. वैसे पति-पत्नी की ये खट्टी-मीठी नोकझोंक आपको कैसी लगी?
Photo: Instagam @archanapuransingh