पहले खरीदा 'सपनों का आशियाना', फिर खोला रेस्त्रां, बिजनेसवुमन बनीं मशहूर एक्ट्रेस

11 Oct 2025

Photo: Instagram @archanagautamm

रियलिटी शो 'बिग बॉस' में नजर आईं अर्चना गौतम सुर्खियों में आ गई हैं. कुछ समय पहले अर्चना ने मुंबई में खुद का नया घर बनाया.

खुश हैं अर्चना गौतम

Photo: Instagram @archanagautamm

अब वो बिजनेसवुमन बन चुकी हैं. दरअसल, अर्चना को काफी समय से काम नहीं मिल रहा था. उनका सपना था कि वो खुद का रेस्त्रां खोलें.

Photo: Instagram @archanagautamm

अब उन्होंने खुद का ये सपना पूरा किया है. अर्चना ने एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी से इस रेस्त्रां का उद्घाटन करवाया है. सोशल मीडिया पर इस दौरान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Photo: Instagram @archanagautamm

अर्चना के चेहरे की हंसी बता रही है कि वो कितना खुश हैं. खुद का रेस्त्रां उन्होंने काफी पैसे कर्च करके खोला है. पूरे परिवार के लिए ये प्राउड मोमेंट है. 

Photo: Instagram @archanagautamm

एक इंटरव्यू में अर्चना ने उषा पर प्यार लुटाते हुए कहा था कि वो जब भी खुद की दुकान या फिर रेस्त्रां खोलेंगी तो उषा से ही उसका उद्घाटन करवाएंगी.

Photo: Instagram @archanagautamm

अर्चना ने अपना वादा पूरा किया है. फैन्स भी इनके लिए काफी खुश हैं. एक फैन ने लिखा- चलो काम नहीं मिल रहा था तो खुद के लिए इन्होंने रास्ता तो बनाया.

Photo: Instagram @archanagautamm

एक और फैन ने लिखा- अर्चना ऊंचाइयां छुएं, उनके लिए बहुत खुशी हो रही है कि वो खुद का रेस्त्रां खोल पाई हैं. अर्चना काफी एक्साइटेड हैं. 

Photo: Instagram @archanagautamm