पेंट हाउस में विलेन बने अरबाज, बेसमेंट में मेकअप लगाकर बदला लुक, किया एंटरटेन

26 Sep 2025

Photo: Screengrab

अशनीर ग्रोवर के शो 'राइज एंड फॉल' में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. पिछले तीन हफ्तों से पेंट हाउस में रूलर बनकर रह रहे अरबाज पटेल अब बेसमेंट में चले गए हैं.

अरबाज का हुआ 'फॉल'

Photo: Screengrab

उन्हें कीकू शारदा और कुब्रा ने अल्टीमेट फॉल के लिए नॉमिनेट किया था. अरबाज, जो पेंट हाउस में मास्टरमाइंड बनकर शानदार खेल दिखा रहे थे, अब वो बेसमेंट में वर्कर बनकर रहने वाले हैं.

Photo: Instagram @mr.arbazpatel

पिछले दो हफ्तों में अरबाज घरवालों की नफरत का शिकार भी हुए हैं. उनके खिलाफ कई कंटेस्टेंट्स खड़े हो चुके हैं. अरबाज को शो का सबसे बड़ा विलेन भी समझा गया था. 

Photo: Instagram @mr.arbazpatel

लेकिन अब जबसे अरबाज बेसमेंट में बाकी वर्कर्स के साथ आए हैं, उनके अंदाज में काफी बड़ा फर्क देखा गया है. हाल ही में शो का एक नया वीडियो सामने आया है.

Photo: Instagram @mr.arbazpatel

जिसमें अरबाज अपने चेहरे पर मेकअप लगाकर मस्ती-मजाक करते दिखाई दिए हैं. वहीं बाकी वर्कर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं. थोड़ी देर के बाद, अरबाज लड़की की तरह चलते-फिरते दिख रहे हैं.

Video: Instagram @mxpalyer

उनकी चाल में लचक देखकर हर कोई उनपर फिदा हो जाता है. अहाना अरबाज की नजर उतारती दिखती हैं. कुछ देर बाद आरूष और अरबाज के बीच एक लाइट मोमेंट भी दिखाई देता है.

Photo: Screengrab

दोनों एक-दूसरे संग मस्ती-मजाक करते भी दिखते हैं. पहले हफ्ते की लड़ाई के बाद, दोनों का ये मोमेंट शो की सबसे बड़ी हाईलाइट में से एक माना जा रहा है. फैंस अरबाज का ये अंदाज देखकर खुश हैं.

Photo: Screengrab