10 Sep 2025
PHOTO: Screengrab
'राइज एंड फॉल' 6 दिन में दर्शकों का फेवरेट शो बनता हुआ नजर आ रहा है. पवन सिंह, कीकू शारदा, अरबाज पटेल और धनश्री वर्मा जैसे सेलेब्स शो पर अपनी रियल पर्सनैल्टी दिखा रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
हालांकि, शो शुरू होते ही कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े भी चालू हो गए हैं. लेटेस्ट एपिसोड में कीकू शारदा और अरबाज पटेल के बीच कहासुनी हुई.
PHOTO: Screengrab
गर्मा-गर्मी में अरबाज ने कॉमेडियन के करियर को लेकर कई सारे सवाल उठाए और उन्हें ताना मारा. अरबाज ने कीकू से कहा कि वो उनसे जलते हैं.
PHOTO: Screengrab
आगे वो कहते हैं कि जब लोग पीठ पीछे तुम्हारी बात करें, तो समझ जाइए कि आप उनसे आगे निकल रहे हैं. मैं यहां गेम खेलने और रूल करने आया हूं.
PHOTO: Instagram @mr.arbazpatel
'बाहरी दुनिया की कोई चीज मुझे मेरा गेम खेलने से नहीं रोक सकती.' करियर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि कीकू शारदा ने यहां आने के लिए अचानक टेलीविजन और एक्टिंग छोड़ दी.
PHOTO: Instagram @mr.arbazpatel
'वो कभी रियलिटी शो का हिस्सा नहीं थे. ऐसा लगता है कि जैसे यहां आने से पहले उनके पास कोई काम नहीं था. हो सकता है कि इसलिए उनकी जलन बाहर आ रही है.'
PHOTO: Instagram @krushna30
हाल ही में खबर आई थी कि कीकू शारदा ने 'कपिल शर्मा शो' छोड़ दिया है. लेकिन 'राइज एंड फॉल' में एंट्री लेने से पहले कॉमेडियन ने सभी खबरों को अफवाह बताया था.
PHOTO: Screengrab