19 OCT 2025
Photo: Screengrab
अशनीर ग्रोवर का शो 'राइज एंड फॉल' खत्म हो चुका है. मगर अरबाज और धनश्री अभी चर्चा में बने हुए हैं.
Photo: Screengrab
दरअसल, शो में धनश्री वर्मा और अरबाज के बीच खास बॉन्ड देखने को मिला था. दोनों के बीच की नजदीकियों ने खूब चर्चा बटोरी थी.
Photo: Screengrab
शो में अरबाज, धनश्री के लिए पजेसिव होते दिखे थे. उन्होंने धनश्री से कहा था कि वो किसी को भी फ्रंट हग ना करें सिर्फ साइड हग करें.
Photo: Screengrab
गर्लफ्रेंड निक्की के होने के बावजूद धनश्री के लिए पजेसिव होने पर अरबाज को काफी ट्रोल किया गया था. अब ट्रोलिंग पर उन्होंने चु्प्पी तोड़ी है.
Photo: Screengrab
फिल्मीज्ञान संग बातचीत में अरबाज को यूजर का कमेंट दिखाया गया, जिसमें लिखा था- अरबाज दोगला है. खुद निक्की को फ्रंट हग करता है और दूसरी लड़कियों को बोलता है उन्हें साइड हग करना चाहिए.
Photo: Screengrab
इसपर अरबाज बोले- अरे मेरी गर्लफ्रेंड है वो...मैं उसे फ्रंट हग भी करूंगा, साइड हग भी करूंगा...किस भी करूंगा. निक्की मेरी बंदी है. दूसरी लड़कियों को तो बोलूंगा कि तुम अपने हिसाब से चीजें करो.
Photo: Instagram @mr.arbazpatel
अरबाज से आगे बोला गया कि उन्होंने धनश्री से ऐसे क्यों कहा था. वो किसी की लाइफ क्यों कंट्रोल कर रहे थे?
Photo: Instagram @mr.arbazpatel
इसपर अरबाज ने जवाब दिया- मैं किसी की लाइफ कंट्रोल नहीं कर रहा था. मेरे दोस्त बने वहां. मुझे पता है कि उनके (धनश्री) नाम पर बाहर लोग कैसे करते हैं.
Photo: Instagram @mr.arbazpatel
'उन्हें बहुत ट्रोल करते हैं. पर वो मेरी दोस्त बनी थीं, तो मेरा हक था बोलने का कि सुनो आप साइड हग क्यों नहीं करती हो, फ्रंट हग क्यों करती हो?'
Photo: Instagram @mr.arbazpatel
'मेरा मतलब उनके लिए ये था कि ये गलत दिखेगा. शो में बहुत सारी चीजें गलत दिख जाती हैं.' हालांकि, हग कंट्रोवर्सी पर धनश्री का अब तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
Photo: Instagram @mr.arbazpatel