17 SEPT 2025
Photo: Screengrab
'राइज एंड फॉल' शो में अरबाज पटेल छाए हुए हैं. उनका गेम सबको बेहद पसंद आ रहा है. बीते एपिसोड में वो इमोशनल दिखे.
Photo: Instagram @mr.arbazpatel
अरबाज को कीकू ने घमंडी कह दिया था. ये सुनकर वो इमोशनल हो गए. शो में उन्हें पहली बार फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया.
Photo: Instagram @mr.arbazpatel
अरबाज ने रोने की वजह बताते हुए कहा- यहां पर मैं गेम खेलने आया हूं. मैं बुरा बनने नहीं आया हूं.
Photo: Instagram @mr.arbazpatel
''मैं ये नहीं दिखाने आया हूं कि मेरे अंदर घमंड है. ऐसा नहीं है कि मैं अपने आप को बड़ा मानता हूं या बड़ा बन गया हूं.''
Photo: Instagram @mr.arbazpatel
''कीकू भाई ने कहा कि घमंड आ गया है लेकिन ऐसा नहीं है. मैं बतौर रूलर सोचता हूं. मैं बहुत जमीन से जुड़ा हुआ हूं. थोड़ा एटीट्यूड रखता हूं क्योंकि वो रखना जरूरी है.''
Photo: Screengrab
''वरना लोग मुझे तोड़ देंगे. मैं नहीं चाहता लोग ऐसा समझे. मुझे नहीं अच्छा लगता जब लोग कहते हैं कि बेसमेंट में सब मुझसे चिढ़ते हैं.''
Photo: Screengrab
अरबाज को यूं इमोशनल देख उनके फैंस भी भावुक हो गए हैं. उनकी दोस्त धनश्री के आंसू निकले. अहाना कुमरा भी इमोशनल नजर आईं.
Photo: Screengrab
अरबाज को गेम का मास्टरमाइंड कहा जा रहा है. अरबाज ने इससे पहले भी कई रियलिटी शोज किए हैं. ये एक्सपीरियंस इस शो में उनके काम आ रहा है.
Photo: Instagram @mr.arbazpatel