5 OCT 2025
Photo: Yogen Shah
गुड न्यूज! अरबाज खान 58 साल की उम्र में फिर से पिता बन गए है. उनकी पत्नी शूरा खान ने एक नन्ही परी यानी बेटी को जन्म दिया है.
Photo: Yogen Shah
अरबाज को पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा से एक बेटा अरहान खान है, जिनका जन्म 2002 में हुआ था. वो 23 साल के हैं. मलाइका से तलाक के बाद अरबाज ने शूरा से 2023 में शादी की थी.
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial
अब इतने सालों बाद अरबाज को फिर से पिता बनने की खुशी नसीब हुई है. वो क्लाउड नाइन पर हैं. TOI को दिए इंटरव्यू में वो अपने दूसरी बार पिता बनने की फीलिंग को जाहिर कर चुके हैं.
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial
अरबाज ने कहा था कि, ''यह हमारे जीवन का बहुत रोमांचक समय है. हम दोनों बहुत खुश और उत्साहित हैं. हम अपने जीवन में इस नई जिंदगी का स्वागत करने जा रहे हैं.''
Photo: Yogen Shah
दोबारा पिता बनने की फीलिंग को शेयर करते हुए अरबाज ने कहा था कि, ''हर कोई इस स्थिति में थोड़ा नर्वस महसूस करता है. मैं भी काफी समय बाद फिर से पिता बनने जा रहा हूं.''
Photo: Yogen Shah
''इसलिए मेरे लिए यह एक नया और ताजा अनुभव है. मैं बहुत खुश हूं, उत्साहित हूं और आगे देखने के लिए उत्सुक हूं.''
Photo: Yogen Shah
''यह मुझे एक नई खुशी और जिम्मेदारी का एहसास दे रहा है, और मुझे यह एहसास बहुत अच्छा लग रहा है.''
Photo: Yogen Shah
अरबाज ने यह भी बताया कि उनकी प्रायोरिटी उनका बच्चा रहेगा, वो उसके लिए हमेशा मौजूद रहेंगे और एक सहयोगी पिता बनेंगे.
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial
उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि “वे अपने बच्चे के साथ रहें, ध्यान देने वाले, देखभाल करने वाले, प्यार करने वाले पिता बनें और बच्चे को हर संभव चीज दें.''
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial