22 OCT 2025
Photo: Instagram @blahblahblaharsh
'दबंग' फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप लगातार सलमान खान और उनके परिवार को लेकर शॉकिंग दावे कर रहे हैं.
Photo: Social media
अब लेटेस्ट इंटरव्यू में अभिनव ने दबंग के गाने 'मुन्नी बदनाम हुई' सॉन्ग में मलाइका अरोड़ा की कास्टिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
Video: Instagram @neha_malik123
अभिनव ने दावा कि अरबाज खान नहीं चाहते थे कि मलाइका आइटम सॉन्ग करें, क्योंकि वो इसे वल्गर मानते थे.
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial
बॉलीवुड ठिकाना संग बातचीत में अभिनव कश्यप ने कहा- मलाइका अरोड़ा के गाने में होने से वो लोग काफी अनकंफर्टेबल थे.
Photo: Instagram @malaikaaroraofficial
'उन्हें इस बात की चिंता थी कि गाने में मलाइका वल्गर ना लगें, क्योंकि मुन्नी बदनाम हुई गाने की प्रेजेंटेशन थोड़ी सेक्सुअल थी. '
Photo: Instagram @malaikaaroraofficial
'मगर मलाइका ने अपनी सास हेलेन की तरह आइटम सॉन्ग में अपनी खुद की जगह बना ली थी. मैं चाहता था कि मलाइका वो गाना करें. उन्हें गाने में लेने के लिए मैंने लड़ाई लड़ी थी.'
Photo: Instagram @malaikaaroraofficial
'वो लोग (खान परिवार) नहीं चाहते थे कि मलाइका वो गाना करें. खासकर अरबाज खान को मलाइका के उस गाने में होने से दिक्कत थी.'
Photo: Instagram @beingsalmankhan
बता दें कि जब 'मुन्नी बदनाम हुई' गाने की शूटिंग हुई थी, तब मलाइका और अरबाज पति-पत्नी के तौर पर साथ थे. मगर कुछ साल बाद 2016 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.
Photo: Instagram @malaikaaroraofficial