पापा बनने के बाद जामा मस्जिद पहुंचे अरबाज, पढ़ी नमाज, मांगी दुआ

25 OCT 2025

PHOTO: Yogen Shah 

अरबाज खान शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए बांद्रा में जामा मस्जिद पहुंचे. मस्जिद से बाहर निकलते समय उन्हें पपराजी ने देखा और अपने कैमरे में कैद कर लिया.

अरबाज पहुंचे मस्जिद

PHOTO: Yogen Shah 

इस दौरान अन्य लोग भी अरबाज के साथ बातचीत करते हुए दिखे. पार्किंग में पहुंचने पर अरबाज ने बात करते हुए उनसे अलविदा कहा और चले गए.

PHOTO: Screengrab 

बेटी का पिता बनने के बाद ये पहला मौका है, जब अरबाज को मस्जिद के बाहर देखा गया. व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहने अरबाज काफी शांत दिखे. 

PHOTO: Screengrab

मस्जिद के बाहर अरबाज को देखकर उनके फैन्स खुश नजर आ रहे हैं और उन पर प्यार लुटा रहे हैं.

PHOTO: Screengrab

अरबाज और उनकी पत्नी सूरा खान ने इस साल 5 अक्टूबर को अपने पहले बेबी का वेलकम किया. कपल ने बेटी का नाम सिपारा खान रखा है.

Video: Instagram @Filmygyan

बात करें अरबाज और शूरा की, तो इनकी पहली मुलाकात फिल्म पटना शुक्ला की शूटिंग के दौरान हुई थी.

PHOTO: Instagram @arbaazkhanofficial

शूरा, रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट थीं. फिल्म के सेट पर दोनों के बीच प्यार हुआ और इन्होंने रिश्ते में आगे बढ़ने का फैसला किया.

PHOTO: Instagram @arbaazkhanofficial