8 Oct 2025
Photo: Instagram @sshurakhan
58 साल की उम्र में अरबाज खान दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. घर पर नन्ही राजकुमारी आई है.
Photo: Instagram @sshurakhan
हाल ही में पत्नी शूरा खान को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर वो घर लेकर गए. अरबाज की गोद में नन्ही परी थी.
Photo: Instagram @sshurakhan
हालांकि, दोनों में से किसी ने भी बेटी का चेहरा अभी रिवील नहीं किया है, लेकिन अरबाज जब जा रहे थे तो चेहरे की खुशी बता रही थी कि वो कितने संतुष्ट हैं.
Photo: Yogen Shah
अब सोशल मीडिया के माध्यम से शूरा खान ने बेटी का नाम रिवील किया है. अरबाज और शूरा ने बेटी का नाम सिपारा खान रखा है.
Photo: Instagram @sshurakhan
सिपारा का मतलब होता है- कुरान का एक भाग या अध्याय. कुरान को कुल तीस भाग में बांटा गया है. इसके हर एक भाग को 'सिपारा' कहा जाता है.
Photo: Yogen Shah
शूरा ने फोटो शेयर की है, जिसपर लिखा है कि हमारे घर बेबी गर्ल आई है. और हम सभी बहुत खुश हैं. Alhamdulillah.
Photo: Yogen Shah
फैन्स शूरा और अरबाज दोनों को ही ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. अरहान खान भी छोटी बहन पाकर काफी खुश हैं.
Photo: Yogen Shah