बाहों में बेटी को उठाकर अस्पताल से निकले अरबाज, नए मेहमान के स्वागत को तैयार खानदान

8 Oct 2025

Photo: Yogen Shah

अरबाज खान और शूरा खान के घर खुशियों ने कदम रखा है. उनके घर नन्ही राजकुमारी ने जन्म लिया. मुंबई के हिंदुजा अस्पताल से अब शूरा डिस्चार्ज हो गई हैं.

बेटी को घर लाए अरबाज

Photo: Yogen Shah

अरबाज खान 58 की उम्र में दोबारा पिता बने हैं. उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान ने 6 अक्टूबर को बेटी को जन्म दिया था. अब पत्नी और बेटी को अरबाज अस्पताल से घर ले गए हैं.

Photo: Yogen Shah

एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें उन्हें नन्ही बेटी को बांहों में लिये कार की तरफ जाते देखा जा सकता है. एक्टर के चेहरे पर मुस्कुराहट है.

Photo: Instagram/@sallu01fan

इस मौके पर शूरा एक बार फिर कैमरा की नजरों से बच निकलीं. उन्होंने गाड़ी के पीछे से जाना सही समझा. अरबाज को पैपराजी ने भी पिता बनने की बधाई दी.

Photo: Screengrab

अरबाज और शूरा के साथ उनकी कोई रिश्तेदार भी नजर आईं, जिन्हें बुर्का पहने देखा गया. एक्टर का परिवार घर में नन्ही परी का स्वागत कर बेहद खुश है.

Photo: Yogen Shah

शूरा खान और अरबाज खान ने दिसंबर 2023 को इंटीमेट सेरेमनी में शादी की थी. इस शादी में दोनों के परिवार शामिल हुए थे. एक्टर के बेटे अरहान की खुशी देखने लायक थी.

Photo: Instagram/@sshurakhan

शूरा से पहले अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से शादी की थी. 1998 में हुई ये शादी 2016 तक चली. 2017 में दोनों का तलाक हो गया. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम अरहान है.

Photo: Instagram/@sshurakhan