'खान परिवार' में गूंजेगी किलकारी, किसी भी समय शूरा-अरबाज दे सकते हैं खुशखबरी!

4 Oct 2025

Photo: Instagram @sshurakhan

बॉलीवुड में खान परिवार का बोलबाला है. सलीम खान एक बार फिर से दादा बनने वाले हैं. अरबाज खान और शूरा किसी भी समय गुडन्यूज दे सकते हैं.

शूरा हुईं एडमिट

Photo: Instagram @sshurakhan

शूरा मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में एडमिट हुई हैं. किसी भी समय उनकी डिलीवरी हो सकती है. खान परिवार ने जश्न मनाने की पूरी तैयारी करके रखी है.

Photo: Instagram @sshurakhan

अरबाज दूसरी बार पिता बनेंगे. शूरा और अरबाज की खुशी में पूरा परिवार खड़ा है. कुछ दिनों पहले शूरा का बेबी शावर हुआ था. 

Photo: Instagram @sshurakhan

बता दें कि अरबाज और शूरा की ओर से अबतक ये नहीं बताया गया है कि डिलीवरी हो चुकी है या नहीं. रिपोर्ट्स के हवाले से पता लगा है कि शूरा एडमिट हुई हैं.

Photo: Instagram @sshurakhan

58 की उम्र में अरबाज पिता बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. शूरा भी मदरहुड पीरियड एन्जॉय करने को लेकर खुश हैं. 

Photo: Instagram @sshurakhan

शूरा ने अपनी प्रेग्नेंसी की बात भी रिवील नहीं की. ऐसे में फैन्स कयास लगा रहे हैं कि अरबाज और वो पता नहीं बेबी के आने की खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे या नहीं. 

Photo: Instagram @sshurakhan

बता दें कि साल 2023 में अरबाज और शूरा ने शादी की थी. इसमें परिवार के लोग और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे. शूरा के साथ अरबाज के बेटे अरहान की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. 

Photo: Instagram @sshurakhan