10 JUNE 2025
Credit: Instagram
अरबाज खान 57 की उम्र में पिता बनने वाले हैं. उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं इसकी खूब चर्चा है.
शूरा का आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता है, जहां उनकी ड्रेसिंग और वॉकिंग स्टाइल को देख ये कयास लगाए जाते हैं.
हालांकि कपल ने भी अभी तक इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है. न ही अरबाज-शूरा इसे नकार रहे हैं, न ही कुबूल कर रहे हैं.
हाल ही में शूरा का एक और वीडियो सामने आया जहां वो पैपराजी से बात करती दिखीं. उनके चेहरे पर एक अलग ही तरह की खुशी थी.
वीडियो में वो लूज को-ऑर्ड सेट पहने दिखीं, साथ ही देख-संभलकर अपने कदम रखतीं, चलती दिखीं.
ये देख यूजर्स का कहना है कि शूरा जरूर प्रेग्नेंट हैं और वो लूज कपड़ों में अपना बेबी बंप छुपाने कोशिश कर रही हैं.
शूरा ने पैपराजी से बातचीत भी की, जब उनसे पूछा गया कि उनकी सेहत अब कैसी है, तो वो बोलीं- मैं ठीक हूं, तबीयत ठीक है.
मालूम हो कि 57 साल के अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरा निकाह किया था. उनकी शादी को दो साल हो गए हैं.