पत्नी की बांहों में रोमांटिक हुए अरबाज खान, कंधे पर लिखवाया शूरा का नाम, नन्ही बेटी की दिखाई झलक

3 Jan 2026

Photo: Instagram @arbaazkhanofficial

अरबाज खान इस समय फादरहुड जर्नी एन्जॉय कर रहे हैं. अरबाज ने पिछले साल 5 अक्टूबर को अपनी प्रिंसेस का वेलकम किया था. 

बेटी-पत्नी संग अरबाज

Photo: Instagram @arbaazkhanofficial

अरबाज और उनकी डार्लिंग वाइफ शूरा ने बेटी का नाम सिपारा रखा है. अरबाज और शूरा ने अब नए साल के मौके पर अपनी लिटिल डॉल की झलक फैंस को दिखाई है.

Photo: Instagram @arbaazkhanofficial

दरअसल, अरबाज ने नए साल का जश्न इस बार अपनी बेटी सिपारा और पत्नी शूरा संग दुबई में मनाया. उन्होंने दुबई वेकेशन से कुछ यादगार तस्वीरें शेयर की हैं. 

Photo: Instagram @arbaazkhanofficial

पहली तस्वीर में अरबाज खान शर्टलेस नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने कंधरे पर उर्दू में अपनी पत्नी के नाम का टैटू कराया है. वो अपने कंधे पर उर्दू में लिखे शूरा नाम को फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं.

Photo: Instagram @arbaazkhanofficial

एक फोटो में अरबाज अपनी लेडी लव शूरा की बांहों में रोमांटिक होते दिखाई दिए. दोनों एक दूजे की आंखों में डूबे नजर आए. 

Photo: Instagram @arbaazkhanofficial

अरबाज और शूरा ऑरेंज कलर के आउटफिट में ट्विनिंग भी कर रहे हैं. उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री देख फैंस मदहोश हो गए हैं.

Photo: Yogen Shah

एक फोटो में अरबाज और शूरा अपनी प्रिंसेस सिपारा का नन्हा हाथ थामे दिखाई दिए. कपल की बेटी की झलक देखकर फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं. 

Photo: Instagram @arbaazkhanofficial

अरबाज और शूरा की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फैंस कपल पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. 

Photo: Yogen Shah