23 साल का हुआ अरबाज का बेटा, भावुक हुईं मां मलाइका, शूरा बोलीं- बड़े भाई...

9 NOV 2025

Photo: Instagram @arbaazkhanofficial

बॉलीवुड के एक्स-कपल अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान 23 साल के हो चुके हैं. आज यानी 9 नवंबर को वो अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं. 

अरहान की 23वां जन्मदिन

Photo: Instagram @arbaazkhanofficial

अरबाज ने बेटे को स्पेशल पोस्ट डेडिकेट कर विश किया. एक्टर ने अरहान की अनसीन फोटोज शेयर कीं और लिखा- जन्मदिन मुबारक मेरे बेटे. 

Photo: Instagram @arbaazkhanofficial

अरहान की तरक्की की कामना करते हुए अरबाज ने लिखा- तुम जिंदगी में खूब आगे बढ़ों, तुमसे बहुत प्यार है. 

Photo: Instagram @arbaazkhanofficial

अरबाज ने शूरा संग अपनी निकाह की भी तस्वीर शेयर की, जहां अरहान प्यार से उनकी ओर देखते हुए नजर आए. 

Photo: Instagram @arbaazkhanofficial

मां मलाइका अरोड़ा ने भी बेटे पर प्यार लुटाया और लिखा- जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई मेरा बेबी बॉय. अब तुम 23 के हो गए.

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

वहीं शूरा ने अपनी बेटी की ओर से विश करते हुए कहा कि हैप्पी बर्थडे बड़े भाई और सबसे अच्छे इंसान. 

Photo: Instagram @Sshurakhan

अरहान पर मौसी अमृता अरोड़ा ने भी अपना लव शो किया और लिखा- रास्ते में जो भी आए, आशा करती हूं हम ऐसे ही एक दूसरे के साथ रहें. तुमसे बहुत प्यार है.

Photo: Instagram @Sshurakhan