18 JAN 2026
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial
बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान अपनी डार्लिंग वाइफ शूरा खान का बर्थडे खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं.
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial
लेडी लव के बर्थडे पर अरबाज ने पत्नी के नाम एक लविंग पोस्ट शेयर की है. उन्होंने शूरा पर प्यार लुटाया है.
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial
अरबाज ने शूरा संग एक सेल्फी फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों कैमरे को देखकर पोज दे रहे हैं. दोनों एक दूजे की बांहों में काफी खुश लग रहे हैं.
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial
अरबाज ने कैप्शन में पत्नी के लिए लिखा- मेरी पार्टनर, मेरी दोस्त, मेरी जान को हैप्पी बर्थडे.
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial
'मेरी ताकत, मुस्कान और मेरा घर बने रहने के लिए शुक्रिया. आपके साथ हर एक दिन ब्लेसिंग लगता है.'
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial
'आपको अपनी जिंदगी में पाकर मैं खुशी से फूले नहीं समा रहा हूं. आपका दिन आपकी ही तरह शानदार हो. दुआ करता हूं आपके सभी सपने पूरे हो.'
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial
पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अरबाज ने भी शूरा पर प्यार लुटाया है. उन्होंने बताया कि ये फोटो उनकी पहली डेट की है. शूरा ने अरबाज को लव यू कहा.
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial
पत्नी शूरा के लिए अरबाज का प्यार देख फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं. फैंस उन्हें पावर कपल बता रहे हैं.
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial
बता दें कि मलाइका अरोड़ा संग तलाक के बाद अरबाज खान ने साल 2023 में शूरा खान संग दूसरी शादी रचाई थी.
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial
दूसरी शादी के बाद अरबाज दूसरे बच्चे के पिता भी बन गए हैं. अरबाज ने अक्टूबर 2025 में बेटी का वेलकम किया था. दोनों अपनी प्रिंसेस संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial