24 DEC 2025
Photo: Instagram @sshurakhan
अरबाज खान और बेगम शूरा खान की शादी को दो साल हो चुके हैं. कपल एक दूसरे के साथ बेहद खुश है. इसका अंदाजा शूरा के पोस्ट से भी लगता है.
Photo: Instagram @sshurakhan
शूरा ने अरबाज को सेकेंड एनिवर्सरी विश करते हुए एक खास पोस्ट शेयर की, जहां एक्टर शूरा के लिए खूब नाचते-गाते दिखे.
Photo: Instagram @sshurakhan
शूरा ने लिखा- जब मैं कहती हूं कि हमारे साथ कभी भी कोई बोरिंग पल नहीं होता, तो मैं बिल्कुल भी बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कह रही हूं. दो साल. अनगिनत वीडियो.
Photo: Instagram @sshurakhan
'और ढेर सारी हंसी. तुम्हारे साथ जिंदगी मेरा सबसे पसंदीदा शोर-शराबे वाला सफर है. मेरे हमेशा के एंटरटेनर और हमेशा के प्यार को शादी की सालगिरह की ढेर सारी बधाई.'
Photo: Instagram @sshurakhan
वीडियोज में अरबाज अपने मस्तमौला अंदाज में शूरा से अपने प्यार का इजहार करते दिखते हैं. तेरे लिए पहली वाली छोड़ दी- गाते-गाते वो शूरा की ओर देख खूब डांस करते हैं. पत्नी भी इसपर खूब हंसती हैं.
Photo: Instagram @sshurakhan
शूरा का ये लवेबल पोस्ट देख अरबाज रिप्लाई में कहते हैं- अब मैं पूरी तरह से मान गया कि तुम मुझसे प्यार करती हो. शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं.
Photo: Instagram @sshurakhan
अरबाज और शूरा ने परिवार की मौजूदगी में 2023 में निकाह किया था. कपल अब एक बेटी सिपारा के पेरेंट्स हैं.
Photo: Instagram @sshurakhan