फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
1 दिसंबर 2022
हिट है 'अरबाज की गर्लफ्रेंड' का स्टीमी लुक, क्यों बोलीं - ...जिंदा है
जॉर्जिया ने नई फोटोज शेयर की हैं, जहां रेड ड्रेस में उनका लुक काफी सिजलिंग लग रहा हैं.
बैकलेस ड्रेस में जॉर्जिया किलर पोज देती दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने फोटो पोस्ट कर कैप्शन दिया- 'दिल जिससे जिंदा है'
वहीं जॉर्जिया की कुछ दिन पहले पोस्ट की बिकिनी फोटोज पर भी फैंस अपना दिल हार बैठे हैं.
जॉर्जिया ने इस टू-पीस पर लेपर्ड प्रिंट का सरॉन्ग लपेटा हुआ था, जो उनके लुक को और इलैक्ट्रीफाइंग बना रहा था.
कमेंट बॉक्स में फैन्स ने जॉर्जिया की जमकर तारीफ की. किसी ने उन्हें ब्यूटीफुल कहा तो किसी ने गॉर्जियस बताया.
बॉलीवुड में किस्मत आजमाने आईं जॉर्जिया 32 साल की हैं, और अपने फिटनेस पर पूरा ध्यान देती हैं.
अरबाज खान मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद से ही जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं.
दोनों के रिश्ते को 5 साल हो गए हैं, हालांकि बीच में कपल के ब्रेकअप की खबरें भी आई थीं.
लेकिन जॉर्जिया ने इस बारे में अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है.
ये भी देखें
मशहूर एक्ट्रेस ने ठुकराया पवन सिंह का प्रपोजल? रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोली- बदनामी...
पति निक की बांहों में प्रियंका, ऑफ शोल्डर ड्रेस में ढाया कहर, शेयर की बेडरूम फोटो
उर्फी के BF को इस हसीना ने नशे में किया था Kiss? छिड़ा विवाद, एक्ट्रेस ने बताया सच
8 साल तक डिप्रेशन में रही- झेला तलाक का दर्द, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- बोझ...