5 NOV 2025
Photo: Yogen Shah
अरबाज खान की जल्द ही काल त्रिघोरी फिल्म आने वाली हैं, इसके प्रमोशन्स में एक्टर जोर शोर से जुटे हैं.
Photo: Yogen Shah
लेकिन ऐसा क्या हो गया जो इवेंट के बीच में उनका एक सवाल पर गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जवाब देने की बजाए, शख्स को खरी-खरी सुना दी.
Photo: Yogen Shah
दरअसल, प्रमोशन्स के दौरान एक शख्स ने सलमान खान और परिवार का जिक्र करते हुए अरबाज से सवाल करने की कोशिश की.
Photo: Yogen Shah
भाई सलमान और परिवार का नाम सुनते ही अरबाज को गुस्सा आ गया, लेकिन इसे कंट्रोल करते हुए, उन्होंने सवाल को काट दिया.
Photo: Yogen Shah
आगे अरबाज ने कहा- ये सलमान खान और परिवार को बीच में लाना जरूरी है. इसके बिना कोई सवाल नहीं हो सकता.
Photo: Yogen Shah
मैं हर बार देखता हूं. काल त्रिघोरी फिल्म का इवेंट है इसकी बात करो, सलमान की बात तब करना जब उनकी फिल्म आएगी.
Photo: Yogen Shah
अरबाज का ये जवाब यूजर्स को भी पसंद आ रहा है. मालूम हो कि काल त्रिघोरी 14 नवंबर को रिलीज होगी. इसमें ऋतुपर्णा सेनगुप्ता, महेश मांजरेकर भी हैं.
Photo: Yogen Shah