डेढ़ महीने बाद अरबाज-शूरा ने दिखाई बेटी की पहली झलक, लिखा इमोशनल पोस्ट- दिल का...

19 NOV 2025

Photo: Instagram @sshurakhan

अरबाज खान और शूरा खान ने इसी साल 5 अक्टूबर को बेटी का वेलकम किया था. उन्होंने अपनी लाडली का नाम सिपारा खान रखा है.

अरबाज ने दिखाई बेटी की झलक

Photo: Instagram @sshurakhan

अब करीबन डेढ़ महीने बाद कपल ने नन्ही परी की पहली झलक दुनिया को दिखाई है. लिटिल सिपारा को देख फैंस का दिल खुश हो गया है.

Photo: Instagram @sshurakhan

अरबाज और शूरा ने इंस्टा पर बेटी के नन्हे हाथ-पांव की फोटोज को शेयर किया है. एक फोटो में सिपारा ने अपनी मां का हाथ थामा हुआ है.

Photo: Instagram @sshurakhan

कपल ने अपनी न्यूबॉर्न बेबी की झलक फैंस को दिखाई है. लेकिन उसका चेहरा अभी तक रिवील नहीं किया है.

Photo: Instagram @sshurakhan

लेकिन फैंस सिपारा की ये क्यूट झलक देखकर ही खुशी से गदगद हो गए हैं. यूजर्स ने कपल को ढेरों बधाई दी है.

Photo: Instagram @sshurakhan

बेटी की प्यारी फोटोज को शेयर कर शूरा ने लिखा- सबसे छोटे हाथ और पैर, लेकिन हमारे दिल का सबसे बड़ा हिस्सा.

Photo: Instagram @sshurakhan

फैंस ने क्यूट, लवली जैसे कमेंट्स किए हैं. किसी ने लिखा है- माशाअल्लाह, तो किसी ने कपल को पेरेंटहुड एंजॉय करने को कहा.

Photo: Yogen

अरबाज और शूरा ने 2023 में इंटीमेट वेडिंग की थी. शादी के 2 साल बाद कपल के घर बेटी ने जन्म लिया.

Photo: Instagram @sshurakhan

अरबाज की पहली शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी. दोनों का तलाक हो चुका है. इस रिश्ते से अरबाज का एक बेटा है.

Photo: Instagram @arbaazkhanofficial