धनश्री के प्यार में दीवाना हुआ हीरो, नजदीकियों से GF को हुई दिक्कत? बोली- वो ऐसी लड़कियों...

4 OCT 2025

Photo: Instagram @iconic_talks_

धनश्री वर्मा 'राइज एंड फॉल' शो में छाई हुई हैं. शो में पहले पवन सिंह संग उनका बॉन्ड चर्चा में था और अब अरबाज संग उनकी दोस्ती सुर्खियो में है.

धनश्री पर फिदा एक्टर?

Photo: Instagram @iconic_talks_

शो में धनश्री ज्यादातर टाइम अरबाज संग ही गुजारती नजर आती हैं. अरबाज संग उनकी बढ़ती नजदीकियां चर्चा में बनी हुई हैं. 

Photo: Instagram @iconic_talks_

एक एपिसोड में अरबाज, धनश्री के लिए पजेसिव होते दिखे थे. अरबाज ने धनश्री से कहा था कि वो किसी से भी फ्रंट हग न करें. सिर्फ साइड हग करें. 

Photo: Instagram @iconic_talks_

धनश्री के लिए बढ़ती अरबाज की पजेसिवनेस पर अब एक्टर की गर्लफ्रेंड निक्की तंबोली ने रिएक्ट किया है. 

Video: Instagram @iconic_talks_

ईटाइम्स संग बातचीत में निक्की ने कहा- अरबाज एक रिजर्व बैकग्राउंड से आते हैं. वो ऐसी लड़कियों के बीच नहीं रहे हैं, जो इतने क्लोजली किसी को हग करती हैं. 

Photo: Instagram @nikki_tamboli

'अरबाज ने इसलिए कंसर्न्ड में वो बात बोली थी. उन्होंने दुखी होकर नहीं बोला था. अरबाज सिर्फ प्रोटेक्टिव और केयरिंग थे.'

Photo: Instagram @nikki_tamboli

निक्की ने बॉयफ्रेंड अरबाज की सफाई देते हुए कहा कि वो सिर्फ धनश्री का ख्याल रख रहे थे. लोगों को कुछ भी सोचने से पहले अरबाज का नेचर समझने की जरूरत है.

Photo: Instagram @nikki_tamboli