धनश्री के प्यार में दीवाना हुआ एक्टर? नाम सुन शरमाया, बोला- वो सबसे ऊपर...

30 SEP 2025

Photo: Screengrab

राइज एंड फॉल रियलिटी शो जबसे शुरू हुआ है, तभी से अरबाज और धनश्री का बॉन्ड चर्चा में बना हुआ है. 

धनश्री के प्यार में अरबाज?

Photo: Screengrab

शो में दोनों की काफी गहरी दोस्ती हो गई है. कंटेस्टेंट्स तक धनश्री और अरबाज की बढ़ती नजदीकियों पर अक्सर सवाल उठाते दिखते हैं. 

Video: Instagaram @realityshow.fc

फॉल के बाद जब अरबाज पटेल बेसमेंट में पहुंचे तो आकृति उनसे पूछती नजर आईं कि धनश्री और मुझमें तुम किसे ऊपर रखोगे?

Photo: Screengrab

आकृति के इस सवाल पर अरबाज बिना झिझके बोले- इस गेम में सबसे ऊपर धनश्री को रखूंगा.

Video: Instagaram @realityshow.fc

ये सुनकर आकृति और अर्जुन फिर अरबाज को धनश्री के नाम से टीज करते नजर आए. धनश्री का नाम सुनकर अरबाज शरमाने लगे. 

Photo: Screengrab

वहीं, एक क्लिप में शो की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मनीषा रानी भी अरबाज को धनश्री के नाम से छेड़ती नजर आईं. 

Credit: Credit name

मनीषा कहती दिखीं- अरबाज और धनश्री की बाहर बहुत फुटेज आती है. अगर ये दोनों साथ आ गए तो फिर इन्हीं दोनों की फुटेज दिखाई जाएगी. 

Photo: Screengrab

मनीषा बाकी घरवालों से कहती दिखीं- जैसे ही धनश्री और अरबाज साथ में दिखें तो इन दोनों के बीच में घुस जाओ, क्योंकि फिर इन दोनों को ही दिखाएंगे. 

Photo: Screengrab

बता दें कि अरबाज भी शो में कई बार धनश्री के लिए पजेसिव होते दिख चुके हैं. धनश्री भी गेम में सिर्फ अरबाज को ही अपना दोस्त मानती हैं.

Photo: Screengrab