पैप्स को देख चहकीं आराध्या, न घबराईं-न ऐश्वर्या का थामा हाथ, हॉलिडे से लौटी बच्चन फैमिली

5 DEC 2026

Photo: Yogen Shah

बॉलीवुड के फेवरेट कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन जब भी साथ आते हैं, फैंस की खुशी सातवें आसमान पर होती है. कपल न्यू ईयर वेकेशन से लौट आया है.

साथ दिखे अभिषेक-ऐश्वर्या

Photo: Yogen Shah

कपल को बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. विदेश में वेकेशन मनाकर वे काफी रिलैक्स्ड दिखे. बच्चन फैमिली को एयरपोर्ट पर ऑल ब्लैक लुक में ट्विनिंग करते देखा गया.

Photo: Yogen Shah

सबके चेहरे पर मुस्कान थी. आराध्या भी पैप्स को देख चहकते हुई दिखीं. अभिषेक और ऐश्वर्या हुडी-पैंट्स के साथ कैप लगाए नजर आए.

Photo: Yogen Shah

कपल का टशन देखने लायक था. ऐश्वर्या एयरपोर्ट पर अपना लगेज लेकर चल रही थीं. आराध्या स्माइल करते हुए कार की तरफ बढ़ीं.

Photo: Yogen Shah

स्टारकिड पैप्स के सामने कॉन्फिडेंट दिखीं. वो पैप्स के सामने नर्वस नहीं थीं. उन्होंने ना ही मां का हाथ पकड़ा हुआ था.

Photo: Yogen Shah

ऐश्वर्या का कूल लुक फैंस को पसंद आया है. अभिषेक ने पैप्स को देखकर हाथ जोड़े. बच्चन परिवार को साथ में खुश देख फैंस गदगद हैं.

Photo: Social Media

कपल वेकेशन पर कहां गया था, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि न्यू ईयर बैश से कपल की फैंस संग अलग-अलग फोटोज जरूर सामने आई हैं.

Photo: Yogen Shah

बीते दिनों कपल के सेपरेशन की खबरें आई थीं. ऐसे में उनका साथ दिखना फैंस को ये सबूत देता है कि उनके बीच सबकुछ ठीक है.

Photo: Yogen Shah