जब एक्टर की वजह से आपस में भिड़ गई थीं अनुष्का-प्रियंका, कहा- मैंने कभी उन्हें...

13 Sept 2025

Photo: IMDb

फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' में नजर आने वाले एक्टर दर्शन कुमार का करियर बॉलीवुड में काफी शानदार रहा है. उन्होंने कई बढ़िया फिल्मों में अलग-अलग रोल निभाए हैं.

अनुष्का-प्रियंका में हुई थी बहस

Photo: Instagram/@darshankumaar

दर्शन को अनुष्का शर्मा की फिल्म 'एनएच 10' में विलेन के रूप में देखा गया था. तो वहीं प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'मैरी कॉम' मे उन्होंने मैरी के पति ओन्लर कॉम का किरदार निभाया था.

Photo: Instagram/@darshankumaar

दोनों एक्ट्रेस संग काम को लेकर दर्शन ने बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने 'एनएच 10' में अनुष्का संग एक हिंसक सीन शूट किया था, जिसमें उन्हें एक्ट्रेस को बालों से पकड़कर खींचना था.

Photo: Instagram/@darshankumaar

दर्शन कुमार ने कहा कि उन्हें अनुष्का को बालों से पकड़कर एक कमरे से खींचते हुए लाना था और बाहर फेंकना था. वो उन्हें बिना बाल पकड़े घसीट रहे थे. हालांकि अनुष्का ने उन्हें अपने बाल जोर से खींचने के लिए कहा था ताकि सीन अच्छे से हो सके.

Photo: Instagram/@darshankumaar

एक्टर के मुताबिक, उन्होंने फिल्म के सेट पर विलेन का रोल निभाते हुए उसी स्टाइल में बर्ताव करना शुरू कर दिया था. ऐसे में अनुष्का को लगता था कि वो रूड इंसान हैं.

Photo: Instagram/@anushkasharma

जबकि 'मैरी कॉम' में प्रियंका के साथ उनकी बॉन्डिंग अच्छी थी. बाद में जब प्रियंका और अनुष्का ने 'दिल धड़कने दो' फिल्म में काम किया तो दर्शन कुमार का जिक्र करते हुए दोनों में बहस हो गई थी.

Photo: Instagram/@anushkasharma

एक्टर ने कहा, 'फिल्म के शूट पर प्रियंका ने अनुष्का से कहा था कि दर्शन स्वीट, मेहनती और अच्छा एक्टर है. तो अनुष्का ने उन्हें कहा था- कहां? मैंने उनसे ज्यादा रूड इंसान नहीं देखा.'

Photo: IMDb

दर्शन के मुताबिक, उन्होंने दोनों एक्ट्रेसेज से उनकी फिल्मों में अपने रोल के मुताबिक ही बर्ताव किया था. इसके चलते दोनों की सोच उन्हें लेकर अलग थी. हालांकि बाद में अनुष्का की गलतफहमी दूर हो गई थी.

Photo: IMDb

दर्शन कुमार ने बताया कि उन्होंने 'एनएच 10' के क्लाइमैक्स की शूटिंग के बाद अनुष्का को अपना परिचय दिया था. पिक्चर की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस की सोच उन्हें लेकर बदली और उन्हें भी स्वीट लगने लगे.

Photo: Instagram/@darshankumaar