'बेवफा' हैं विराट कोहली! अनुष्का शर्मा ने लाइक की पोस्ट, मच गई हलचल

4 NOV 2025

Photo: Instagram @anushkasharma

क्रिकेटर विराट कोहली एक बार फिर सोशल मीडिया के चंगुल में फंस गए हैं, लेकिन इस बार खुद के लाइक नहीं बल्कि पत्नी अनुष्का शर्मा की वजह से. 

सोशल मीडिया के घेरे में कोहली

Photo: Instagram @anushkasharma

अनुष्का के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक ऐसे पोस्ट को लाइक किया गया जिसमें विराट को बेवफा बताया जा रहा था. 

Photo: Yogen Shah

दरअसल, विराट के एक फैन ने एक रील बनाई, जिसमें यूजर ने लिखा कि- जब विराट ने कहा सिर्फ अनुष्का ने उनका उनके डाउनफॉल में साथ दिया है. 

Photo: Yogen Shah

रील में क्रिकेटर की इस बात पर यूजर रोता-बिलखता दिखाई दिया और एक सच्चा फैन होने के नाते उन्हें बेवफा करार दिया. 

Photo: Screengrab

ये रील खूब वायरल हुई और इसे अनुष्का शर्मा ने भी लाइक किया, जिसके बाद तो कमेंट सेक्शन में उनका ही जिक्र होने लगा. 

Photo: Instagram @anushkasharma

यूजर्स ने लिखा- अनुष्का भाभी ने लाइक किया, कमेंट की भरमार कर दी. वहीं किसी ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- वाकई बहुत मजेदार महिला हैं, हाहाहा. 

Photo: Instagram @anushkasharma

कई और ने लिखा- कोई आश्चर्य नहीं कि मैडम ने कोहली साहब को चुन लिया, ह्यूमर हमेशा आकर्षक होता है. तो किसी ने लिखा- पूरा कंट्रोल रखा है भाभी जी ने. 

Photo: Instagram @anushkasharma

याद हो कि, कुछ वक्त पहले भी विराट ने अवनीत कौर की पोस्ट को लाइक किया था, इसके बाद हंगामा मच गया था. हालांकि सफाई में क्रिकेटर ने इसे इंस्टा अलोगरिदम की गलती बताई थी.

Photo: Instagram @anushkasharma