9 जुलाई 2025
क्रेडिट: @viratkohli_admirer/इंस्टाग्राम
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी बॉलीवुड के साथ-साथ स्पोर्ट्स फैंस की भी फेवरेट है. दोनों को चाहनेवालों का खूब प्यार मिलता है.
क्रेडिट: @virat.kohli/इंस्टाग्राम
हाल ही में कपल को विंबलडन में देखा गया था. दोनों 8 जुलाई को लंदन में हुए विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप मैच को देखने पहुंचे थे. यहां उन्होंने जाने माने टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का खेल देखा.
क्रेडिट: @viratkohli_admirer/इंस्टाग्राम
इस मौके पर अनुष्का शर्मा के लुक ने यूजर्स का ध्यान खींचा. व्हाइट आउटफिट में अनुष्का यहां पहुंची थीं. उन्होंने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स के साथ खुला छोड़ा था.
क्रेडिट: @viratkohli_admirer/इंस्टाग्राम
हालांकि एक्ट्रेस का लुक देखकर ट्रोल्स उनके पीछे पड़ गए. अनुष्का यहां बोर होती नजर आई थीं. अक्सर ग्लोइंग स्किन और हंसती-मुस्कुराती अनुष्का के चेहरे का नूर मैच के दौरान पहले जैसा नहीं था.
क्रेडिट: @viratkohli_admirer/इंस्टाग्राम
यूं तो अनुष्का अपने नेचुरल लुक में नजर आ रही थीं. लेकिन ट्रोल्स को उनका नॉर्मल तरीके से एज करना पसंद नहीं आया. उन्होंने एक्ट्रेस के चेहरे की झुर्रियों का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.
क्रेडिट: @virat.kohli/इंस्टाग्राम
अनुष्का शर्मा ने तो ट्रोल्स को कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन उनके फैंस से जरूर ट्रोल्स को लताड़ दिया है. एक ने लिखा, 'वो खराब नहीं लग रही हैं. तुम बदतमीज हो. लोग कितने इनसिक्योर हैं.'
क्रेडिट: @virat.kohli/इंस्टाग्राम
दूसरे ने लिखा, 'महिलाओं को उनकी बढ़ती उम्र के लिए जज करना बंद करो.' एक और ने लिखा, 'लोग इंस्टा पर फोटो देखते हैं और कहते हैं कि ये फोटोशॉप है, फेक है. लोग नेचुरल फोटो देखते हैं और कहते हैं कि छी लाइंस और झुर्रियों वाली स्किन क्यों देख ली.'
क्रेडिट: @virat.kohli/इंस्टाग्राम
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'तुम लोगों को फिल्टर से इश्यू है. फिर तुम्हें नेचुरल स्किन से भी इश्यू है. बस करो. वो बस एक इंसान हैं.' बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अब लंदन में ही रहते हैं.
क्रेडिट: @virat.kohli/इंस्टाग्राम