16 DEC 2025
Photo: Screengrab
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों इंडिया में हैं. हाल में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था.
Photo: Instagram @anushkasharma
लंदन से इंडिया लौटने के बाद विराट-अनुष्का अपनी प्रथा को निभाते हुए प्रेमानंद महाराज से मिलने उनके आश्रम पहुंचे.
Photo: Screengrab
प्रेमानंद महाराज संग विराट-अनुष्का की खास मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रेमानंद महाराज ने कपल को अपना आशीर्वाद भी दिया.
Video: Instagram @bhajanmarg_official
प्रेमानंद महाराज वायरल वीडियो में विराट-अनुष्का को जिंदगी को लेकर खास सीख देते दिखे. उन्होंने कहा- अपने कार्यक्षेत्र को भगवान की सेवा समझिए. गंभीर भाव से रहिए. विनम्र रहिए.
Photo: Screengrab
'जो अपना असली पिता है, जिसने बनाया है... उसे देखने की लालसा होनी चाहिए. सुना है बड़े सुंदर हैं एक बार तो देखना चाहिए ना.'
Photo: Screengrab
'अपने हैं, प्यारे हैं...ये लक्ष्य बना लेना चाहिए कि एक बार मैं आपसे मिलना चाहता हूं. उनसे कहिए- सब सुख दिखा दिए, अब मुझे कुछ नहीं चाहिए. अब मुझे आप चाहिए और अगर आप चाहिए तो सारे सुख चरणों में खुद आ जाएंगे.'
Photo: Screengrab
अनुष्का भी प्रेमानंद महाराज से बोलीं- हम आपके हैं महाराज जी. आप हमारे हैं. उन्होंने फिर प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया. विराट कोहली भी हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेते दिखे.
Photo: Screengrab
प्रेमानंद महाराज फिर हंसकर बोले- हम सब श्री जी के हैं. जिसका ये नीला छत्र.. आकाश है, हम सब उसी के हैं.
Photo: Screengrab
प्रेमानंद महाराज संग जिंदगी की सीख लेते हुए अनुष्का इमोशनल होती नजर आईं. उनके और विराट के चेहरे का सुकून उनकी दिली खुशी को जगजाहिर कर रहा है.
Photo: Instagram @anushkasharma
विराट और अनुष्का जब भी इंडिया आते हैं, वो प्रेमानंद महाराज से मिले बिना नहीं लौटते. प्रेमानंद महाराज में उनकी गहरी आस्था है.
Photo: Instagram @anushkasharma