लाइमलाइट से दूर महीनों बाद इंडिया लौटीं अनुष्का, एयरपोर्ट पर किया पैप्स को इग्नोर?

13 Dec 2025

Photo: Yogen Shah

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बहुत समय से बड़े पर्दे पर नहीं नजर आई हैं. उनकी आखिरी फिल्म साल 2018 में शाहरुख खान संग 'जीरो' थी.

विराट संग दिखीं अनुष्का शर्मा

Photo: Instagram @anushkasharma

अनुष्का ने क्रिकेटर विराट कोहली संग शादी और दो बच्चों के जन्म के बाद लाइमलाइट से दूरी बना ली. फिर वो सभी इंडिया छोड़ लंदन शिफ्ट हो गईं, जिसके बाद उन्हें फैंस ने काफी मिस किया.

Photo: Instagram @anushkasharma

मगर अब अनुष्का कई महीनों बाद इंडिया वापस लौटी हैं. शनिवार के दिन, उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर पति विराट संग स्पॉट किया गया. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Photo: Yogen Shah

अनुष्का और विराट ने मैचिंग ब्लैक आउटफिट कैरी किया. क्रिकेटर ने एक बार पैप्स की तरफ देखकर अपना हाथ भी हिलाया. मगर एक्ट्रेस पैप्स को इग्नोर करती हुईं सीधा कार में बैठ गईं.

Video: Instagram @filmymantra

विराट हाल ही में क्रिकेट मैच खेलने के लिए इंडिया आए थे. उन्होंने साउथ अफ्रीका बनाम वनडे सीरीज खेली थी, मगर तब उनके साथ अनुष्का मौजूद नहीं थीं.

Photo: Yogen Shah

अनुष्का पिछली बार इंडिया मई के दौरान स्पॉट हुई थीं, जब विराट कोहली की टीम बेंगलुरु ने पहली बार आइपीएल ट्रॉफी जीती थी. एक्ट्रेस उस दौरान अपने पति की खुशियों में शामिल होने के लिए मौजूद थीं.

Photo: Instagram @virat.kohli

अब अनुष्का शर्मा को लंबे वक्त के बाद इंडिया में देखकर फैंस भी खुश हैं. उन्हें अब सिर्फ इस बात का इंतजार है कि आखिर कब एक्ट्रेस दोबारा बड़े पर्दे पर नजर आएंगी.

Photo: Instagram @anushkasharma