29 Aug 2025
Photo: Instagram @anushadandekar
एक्ट्रेस और वीडियो जॉकी अनुषा दांडेकर कभी एक्टर करण कुंद्रा संग रिश्ते में थीं. दोनों ने रिलेशन पब्लिक किया हुआ था. उनका अफेयर लंबा नहीं चला.
Photo: Instagram @anushadandekar
एक इंटरव्यू में अनुषा ने बताया रिलेशन पब्लिक करने का उन्हें क्या खामियाजा हुआ है. उन्होंने रिवील किया कैसे उन्होंने ब्रेकअप को हैंडल किया है.
Photo: Instagram @anushadandekar
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग बातचीत में अनुषा ने कहा कि पब्लिसिटी और प्राइवेसी के बीच एक पतली लकीर होती है. रिश्ता पब्लिक करने की वजह से उन्हे जज किया जाने लगा था.
Photo: Instagram @anushadandekar
वो कहती हैं- मैं मीडिया को ब्लेम नहीं करूंगी. हम जवाबदेह हैं, हमने पब्लिक किया. आप इंस्टाग्राम पर हैं, रिश्ते को फ्लॉन्ट किया. ये पब्लिक है.
Photo: Instagram @anushadandekar
आपने इसे पब्लिक करने का फैसला किया. आपको प्राइवेसी और पब्लिसिटी में बैलेंस बनाना होगा. लेकिन जब चीजें काम ना करें तो आपको खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा.
Photo: Instagram @anushadandekar
करण संग ब्रेकअप के बाद अनुषा को ट्रोल किया गया था. इस पर उन्होंने रिएक्ट किया. अनुषा ने महिलाओं को मिलने वाली नफरत को क्रेजी बताया है.
Photo: Instagram @anushadandekar
वो कहती हैं- जब मैं ईमानदार थी. लोगों का जितना सपोर्ट था , लेकिन उतनी ही नफरत भी थी. पता नहीं क्यों महिलाओं को ये फेज करना प़़ड़ता है.
Photo: Instagram @anushadandekar
वर्कफ्रंट पर अनुषा ने फिल्म विरुद्ध, एंथनी कौन है जैसी मूवीज में काम किया है. उन्होंने एक्स करण कुंद्रा के साथ शो MTV स्कूल होस्ट किया था.
Photo: Instagram @anushadandekar