31 की उम्र में स्क्रीन पर मां बनी एक्ट्रेस, डायरेक्टर ने दी थी चेतावनी, फिर...

16 Sept 2025

Photo: Instagram/@itsmonikapanwar

डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी नई फिल्म 'निशानची' को लेकर आ रहे हैं. इस पिक्चर में एक्ट्रेस मोनिका पंवार अहम रोल निभा रही हैं.

मोनिका को मिली थी चेतावनी

Photo: Instagram/@itsmonikapanwar

'निशानची' से बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में उनकी मां का किरदार मोनिका पंवार निभा रही हैं. दोनों की उम्र में महज एक साल का फर्क है.

Photo: Aajtak

हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने बताया कि उन्होंने मोनिका पंवार को इस रोल को करने से पहले चेतावनी दी थी और ऋचा चड्ढा के बारे में बताया था.

Photo: Instagram/@itsmonikapanwar

अनुराग ने बताया कि 'निशानची' में मोनिका अंत में कास्ट हुई थीं. उनके एक्टिंग टैलेंट पर टीम को भरोसा था, लेकिन इस रोल के लिए बड़ी उम्र की एक्ट्रेस को ढूंढा जा रहा था.

Photo: Instagram/@anuragkashyap10

अंत में कश्यप ने मोनिका को फिल्म में ले लिया था. इससे पहले भी उन्होंने ऋचा चड्ढा को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में हीरो नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां का रोल दिया था. तब ऋचा महज 26 साल की थीं.

Photo: Instagram/@anuragkashyap10

उन्होंने कहा, 'अगर आप एक यंग लड़की को कास्ट कर लेते हैं, तो इसका अंजाम ये होता है कि लोग उसे बॉक्स में रखने लगते हैं. ये ऋचा के साथ हुआ है.'

Photo: Instagram/@anuragkashyap10

'मैंने उनका इंटरव्यू देखा था जिसमें उन्होंने मजाक में कहा था कि नवाजुद्दीन की मां के रोल में उन्हें लेकर मैंने उनकी जिंदगी खराब कर दी है. वो बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं, लेकिन इंडस्ट्री ने उन्हें अच्छे रोल करने का मौका कई सालों तक नहीं दिया था.'

Photo: IMDb

अनुराग के मुताबिक, उन्होंने ऋचा चड्ढा के बारे में बताते हुए मोनिका पंवार को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा, 'मैंने पहले ही दिन मोनिका को चेतावनी दे दी थी. मैंने उसे बता दिया था कि ये किरदार 20 से 50 साल की उम्र तक जाता है.'

Photo: Instagram/@itsmonikapanwar

'मुझे बैठकर उसे बताना पड़ा कि ऋचा के साथ क्या हुआ था. मैंने उसे न कहने का ऑप्शन दिया था, लेकिन उसने रोल ले लिया. उसने ये एज रेंज बहुत खूबसूरती से निभाई है.'

Photo: Instagram/@itsmonikapanwar

बता दें कि फिल्म 'निशानची' सिनेमाघरों में 19 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसमें ऐश्वर्य ठाकरे, वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार के साथ कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अयूब नजर आएंगे.

Photo: Instagram/@itsmonikapanwar